देश

मंत्री से पहले पेयजल योजना का पूजन पड़ा महंगा, 50 पर केस

लोग जिस सिंध के पानी के लिए पिछले 8 साल से इंतजार कर रहे हैं, वह भले ही अब तक शहर नहीं पहुंचा, लेकिन श्रेय की सियासत सारी सीमाएं लांघते नजर आ रही है। बुधवार शाम नपाध्यक्ष मुन्ना कुशवाह, उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा सहित कांग्रेस पार्षद व कार्यकर्ता मड़ीखेड़ा जा पहुंचे थे। यहां गुरुवार को संभावित मंत्री के द्वारा उद्घाटन करने से पहले ही पैनल का पूजन कर आए थे।

इसके बाद दोशियान के मैनेजर महेश मिश्रा ने देर रात 12 बजे सतनवाड़ा थाने जाकर नपा अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा के खिलाफ नामजद व शेष 50 अन्य कांग्रेसियों पर इंटेकवेल पर कंपनी के कर्मचारियों से अभद्रता व धमकाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी।

गुरुवार को जब कांग्रेसियों को यह बात पता चली तो राजनीति में उबाल आ गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव सहित अन्य कांग्रेसियों ने एफआईआर को भाजपा की संकीर्ण राजनीति कहा और बोले कि यह मंत्री के इशारे पर किया गया है।

दोपहर 1 बजे कांग्रेसी एसपी सुनील पांडे को ज्ञापन देने पहुंचे। कांग्रेसियों का कहना था कि जिस समय वे लोकार्पण करने पहुंचे थे, वहां मीडिया भी मौजूद थी। यदि ऐसा कोई घटनाक्रम होता तो मीडिया के कैमरों में कैद होता।

यशोधरा ने किया बटन दबाकर योजना का लोकार्पण

लोकार्पण लेकर नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 50 कांग्रेसियों पर केस दर्ज होने के बाद गुरुवार शाम 5:10 बजे मंत्री यशोधरा राजे ने मड़ीखेड़ा पहुंचकर पेयजल योजना का बटन दबाया। औपचारिक लोकार्पण भी कर दिया।

2 घंटे बनाई रणनीति 22 कांग्रेसी पहुंचे एसपी को ज्ञापन देने

सतनवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसी जिला कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे। वहां पर करीब दो घंटे तक रणनीति बनाई। इसके बाद महज 22 कांग्रेसी ही एसपी ऑफिस पर ज्ञापन देने पहुंचे। यहां कांग्रेसियों ने कहा कि वह जमानत नहीं कराएंगे।

उद्योग व रोजगार के लिए नहीं किया कोई प्रयास

कोलारस विधायक रामसिंह यादव ने मंत्री यशोधरा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह योजना सांसद की है। आज तक कोई उद्योग नहीं लगवा सकीं और न ही रोजगार के लिए कोई प्रयास किए। कोई डैम बनवाया नहीं है। ऐसे में वे लोकार्पण कैसे करेंगी। यादव ने कहा कि वे तो महज श्रेय लेने की होड़ में जुट गईं हैं।

हमारी परिषद, हम तो चैतुराम से कराएं उदघाटन : उपाध्यक्ष

एफआईआर से नपा उपाध्यक्ष बेहद नाराज नजर आए, उनका कहना था कि योजना नपा के माध्यम से क्रियान्वित हो रही है। ये नपा का अधिकार है कि वह लोकार्पण समारोह आयोजित करे। अन्नी ने यहां तक कहा कि हमारी परिषद है। हम चाहें तो किसी भी चैतूराम से लोकार्पण करा सकते हैं, लेकिन हम प्रोटोकॉॅल का पालन करते, पर उससे पहले ही सांसद सिंधिया के प्रयासों से आई यह महत्वपूर्ण योजना के श्रेय को लेकर भाजपा ने एफआईआर जैसी ओछी हरकत की है।

उन्होंने दोशियान कंपनी को भी आड़े हाथों लेते हुए बताया कि आज कंपनी के मालिक रक्षित दोशी से उन्होंने मामले को लेकर फोन पर बात की है। अन्नी रक्षित दोशी ने माना कि बुधवार को नपा की टीम व कांग्रेसी डैम पर लोकार्पण करने पहुंचे थे। इसकी जानकारी उनको थी, लेकिन महेश मिश्रा ने एफआईआर किसके इशारे पर दर्ज कराई है, इस बारे में उन्हें नहीं पता है। वे जल्द ही शिवपुरी आ रहे हैं और महेश मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करेंगे कि उन्होंने नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर किसके इशारे पर एफआईआर दर्ज कराई।

सीएमओ को नहीं पता-कहां हुआ नाला साफ

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया गुरुवार सुबह नालों का निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने महल के पास नाले की सफाई को लेकर पूछा कि महल के अंदर के नाले की सफाई हो गई क्या, इस पर सीएमओ रणवीर बोले- कि अंदर की परमिशन नहीं मिली है। इस पर एचओ गोबिंद भार्गव ने कहा कि अंदर के नाले की सफाई करवा दी है। इस पर मंत्री बोलीं- सीएमओ तुम्हें नाले की सफाई के बारे में कुछ भी पता नहीं है।

स्वच्छता अभियान में लाओ रैंक तो करूंगी सम्मानित

मंत्री ने कलेक्ट्रेट में आयोजित मीटिंग में कहा कि स्वच्छता अभियान में रैकिंग लाओ, क्योंकि अभी तक शिवपुरी का नाम रैकिंग में नहीं आया है। इस पर मंत्री ने कहा कि शहर में स्वच्छता के लिए काम करो और इस बार 1 से लेकर 10 तक की रैंक में कोई सी भी रैंक लाओ। उन्होंने कहा कि जो सफाई दरोगा अच्छा काम करेंगे, उसे सम्मानित किया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से कहा- सड़कों के निर्माण में न हो देरी

मंत्री में मीटिंग में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि जहां-जहां सड़कों का निर्माण चल रहा है, वह समय सीमा में पूरा किया जाए। बारिश से पहले सड़कों का निर्माण पूरा किया जाए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि सर्किट हाउस से बायपास जाने वाली सड़क जो धसक गई थी, उसके भी टेंडर हो गए हैं, इस पर मंत्री ने कहा कि 15 दिन में काम पूरा हो जाए तो कराएं, नहीं तो बारिश के बाद निर्माण कराया जाए।

माधव चौक की ड्राइंग न होने पर एसडीएम से जताई नाराजगी

मंत्री यशोधरा राजे ने शहर के माधव चौक के निर्माण के निर्देश दिए थे। उसकी ड्राइंग जब मंत्री ने मांगी तो एसडीएम ने कहा कि फिलहाल ड्राइंग उनके पास नहीं है। इसके बाद मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। मंत्री ने शहर के तीनों प्रवेश मार्गों पर द्वार बनाने की बात भी कही। यह प्रवेश द्वारा गुना बायपास, ग्वालियर बायपास व झांसी रोड पर बनाने के निर्देश मंत्री ने दिए।

नाले पर अतिक्रमण को लेकर पार्षदों ने शिकायत

भाजपा पार्षदों ने विवेकानंद कॉलोनी के नाले पर सहगल के अतिक्रमण किए जाने को लेकर शिकायत की और कहा कि वह नपा में ठेकेदार है, इसलिए सीएमओ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जिनका पुराना अतिक्रमण है, उन पर जुर्माना लगाया जाए। जिन्होंने भी नाले पर अतिक्रमण किया है, उन पर कार्रवाई करें।

पीएचई ईई से कहा-मड़ीखेड़ा योजना पूरी, अब सीवर की बारी

पीएचई ईई एसएल बाथम से मंत्री ने कहा कि मड़ीखेड़ा योजना पूरी होने वाली है। अब सीवर का काम समय सीमा में पूरा करें। मंत्री ने कहा कि अब सीवर परियोजना का काम पूरा करना है। इसके लिए आप समय सीमा में काम करें, अन्यथा अपने बोरिया बिस्तर बांध लें।

लोग जिस सिंध के पानी के लिए पिछले 8 साल से इंतजार कर रहे हैं, वह भले ही अब तक शहर नहीं पहुंचा, लेकिन श्रेय की सियासत सारी सीमाएं लांघते नजर आ रही है। बुधवार शाम नपाध्यक्ष मुन्ना कुशवाह, उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा सहित कांग्रेस पार्षद व कार्यकर्ता मड़ीखेड़ा जा पहुंचे थे। यहां गुरुवार को संभावित मंत्री के द्वारा उद्घाटन करने से पहले ही पैनल का पूजन कर आए थे। इसके बाद दोशियान के मैनेजर महेश मिश्रा ने देर रात 12 बजे सतनवाड़ा थाने जाकर नपा अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा के खिलाफ नामजद व शेष 50 अन्य कांग्रेसियों पर इंटेकवेल पर कंपनी के कर्मचारियों से अभद्रता व धमकाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी। गुरुवार को जब कांग्रेसियों को यह बात पता चली तो राजनीति में उबाल आ गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव सहित अन्य कांग्रेसियों ने एफआईआर को भाजपा की संकीर्ण राजनीति कहा और बोले कि यह मंत्री के इशारे पर किया गया है। दोपहर 1 बजे कांग्रेसी एसपी सुनील पांडे को ज्ञापन देने पहुंचे। कांग्रेसियों का कहना था कि जिस समय वे लोकार्पण करने पहुंचे थे, वहां मीडिया भी मौजूद थी। यदि ऐसा कोई घटनाक्रम होता तो मीडिया के कैमरों में कैद होता। यशोधरा ने किया बटन दबाकर योजना का लोकार्पण लोकार्पण लेकर नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 50 कांग्रेसियों पर केस दर्ज होने के बाद गुरुवार शाम 5:10 बजे मंत्री यशोधरा राजे ने मड़ीखेड़ा पहुंचकर पेयजल योजना का बटन दबाया।

औपचारिक लोकार्पण भी कर दिया। 2 घंटे बनाई रणनीति 22 कांग्रेसी पहुंचे एसपी को ज्ञापन देने सतनवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसी जिला कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे। वहां पर करीब दो घंटे तक रणनीति बनाई। इसके बाद महज 22 कांग्रेसी ही एसपी ऑफिस पर ज्ञापन देने पहुंचे। यहां कांग्रेसियों ने कहा कि वह जमानत नहीं कराएंगे। उद्योग व रोजगार के लिए नहीं किया कोई प्रयास कोलारस विधायक रामसिंह यादव ने मंत्री यशोधरा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह योजना सांसद की है। आज तक कोई उद्योग नहीं लगवा सकीं और न ही रोजगार के लिए कोई प्रयास किए। कोई डैम बनवाया नहीं है। ऐसे में वे लोकार्पण कैसे करेंगी। यादव ने कहा कि वे तो महज श्रेय लेने की होड़ में जुट गईं हैं।

हमारी परिषद, हम तो चैतुराम से कराएं उदघाटन : उपाध्यक्ष एफआईआर से नपा उपाध्यक्ष बेहद नाराज नजर आए, उनका कहना था कि योजना नपा के माध्यम से क्रियान्वित हो रही है। ये नपा का अधिकार है कि वह लोकार्पण समारोह आयोजित करे। अन्नी ने यहां तक कहा कि हमारी परिषद है। हम चाहें तो किसी भी चैतूराम से लोकार्पण करा सकते हैं, लेकिन हम प्रोटोकॉॅल का पालन करते, पर उससे पहले ही सांसद सिंधिया के प्रयासों से आई यह महत्वपूर्ण योजना के श्रेय को लेकर भाजपा ने एफआईआर जैसी ओछी हरकत की है। उन्होंने दोशियान कंपनी को भी आड़े हाथों लेते हुए बताया कि आज कंपनी के मालिक रक्षित दोशी से उन्होंने मामले को लेकर फोन पर बात की है। अन्नी रक्षित दोशी ने माना कि बुधवार को नपा की टीम व कांग्रेसी डैम पर लोकार्पण करने पहुंचे थे। इसकी जानकारी उनको थी, लेकिन महेश मिश्रा ने एफआईआर किसके इशारे पर दर्ज कराई है, इस बारे में उन्हें नहीं पता है। वे जल्द ही शिवपुरी आ रहे हैं और महेश मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करेंगे कि उन्होंने नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर किसके इशारे पर एफआईआर दर्ज कराई। सीएमओ को नहीं पता-कहां हुआ नाला साफ मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया गुरुवार सुबह नालों का निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने महल के पास नाले की सफाई को लेकर पूछा कि महल के अंदर के नाले की सफाई हो गई क्या, इस पर सीएमओ रणवीर बोले- कि अंदर की परमिशन नहीं मिली है। इस पर एचओ गोबिंद भार्गव ने कहा कि अंदर के नाले की सफाई करवा दी है। इस पर मंत्री बोलीं- सीएमओ तुम्हें नाले की सफाई के बारे में कुछ भी पता नहीं है। स्वच्छता अभियान में लाओ रैंक तो करूंगी सम्मानित मंत्री ने कलेक्ट्रेट में आयोजित मीटिंग में कहा कि स्वच्छता अभियान में रैकिंग लाओ, क्योंकि अभी तक शिवपुरी का नाम रैकिंग में नहीं आया है। इस पर मंत्री ने कहा कि शहर में स्वच्छता के लिए काम करो और इस बार 1 से लेकर 10 तक की रैंक में कोई सी भी रैंक लाओ। उन्होंने कहा कि जो सफाई दरोगा अच्छा काम करेंगे, उसे सम्मानित किया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से कहा- सड़कों के निर्माण में न हो देरी मंत्री में मीटिंग में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि जहां-जहां सड़कों का निर्माण चल रहा है, वह समय सीमा में पूरा किया जाए। बारिश से पहले सड़कों का निर्माण पूरा किया जाए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि सर्किट हाउस से बायपास जाने वाली सड़क जो धसक गई थी, उसके भी टेंडर हो गए हैं, इस पर मंत्री ने कहा कि 15 दिन में काम पूरा हो जाए तो कराएं, नहीं तो बारिश के बाद निर्माण कराया जाए। माधव चौक की ड्राइंग न होने पर एसडीएम से जताई नाराजगी मंत्री यशोधरा राजे ने शहर के माधव चौक के निर्माण के निर्देश दिए थे। उसकी ड्राइंग जब मंत्री ने मांगी तो एसडीएम ने कहा कि फिलहाल ड्राइंग उनके पास नहीं है। इसके बाद मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। मंत्री ने शहर के तीनों प्रवेश मार्गों पर द्वार बनाने की बात भी कही। यह प्रवेश द्वारा गुना बायपास, ग्वालियर बायपास व झांसी रोड पर बनाने के निर्देश मंत्री ने दिए। नाले पर अतिक्रमण को लेकर पार्षदों ने शिकायत भाजपा पार्षदों ने विवेकानंद कॉलोनी के नाले पर सहगल के अतिक्रमण किए जाने को लेकर शिकायत की और कहा कि वह नपा में ठेकेदार है, इसलिए सीएमओ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जिनका पुराना अतिक्रमण है, उन पर जुर्माना लगाया जाए। जिन्होंने भी नाले पर अतिक्रमण किया है, उन पर कार्रवाई करें। पीएचई ईई से कहा-मड़ीखेड़ा योजना पूरी, अब सीवर की बारी पीएचई ईई एसएल बाथम से मंत्री ने कहा कि मड़ीखेड़ा योजना पूरी होने वाली है। अब सीवर का काम समय सीमा में पूरा करें। मंत्री ने कहा कि अब सीवर परियोजना का काम पूरा करना है। इसके लिए आप समय सीमा में काम करें, अन्यथा अपने बोरिया बिस्तर बांध लें।

Related Articles

Back to top button