देश

प्रधानमंत्री सड़क एवं किसान क्रेडिट कार्ड अटल जी की देन – श्री प्रदीप अग्रवाल

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी का जन्म दिवस जिला प्रशासन द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवढ़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल तथा कलेक्टर श्री मदन के अलावा, एसडीएम दतिया श्री क्षितिज सिंघल, भाण्डेर श्री रमेश वंशकार, सेवढ़ा श्री अशोक सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेन्द्र कटारे, एडीशनल सीईओ जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री अटल विहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष नमन करते कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंत में सुशासन की शपथ दिलाई गई।
विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मना रहे है। अटल जी का व्यक्तित्व और कृतित्व अनुकरणीय है। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं देश को उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम व स्वर्णिम चतुर्भुज सड़कों के माध्याम से पूरे देश को जो सौगातें दी है उसकी अन्यत्र मिसाल नहीं है। उन्होंने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की योजना देकर आर्थिक स्वाबलम्बन प्रदान किया। यह भी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने सुशासन पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि भौतिक विकास के साथ मानवसेवा के द्वारा सुशासन के उच्च प्रतिमान स्थापित किए है।
कलेक्टर श्री मदन कुमार ने सुशासन दिवस पर कहा कि जिले में रत्न नंदिता अभियान के माध्यम से जिले के गरीब कमजोर वर्गो व दिव्यांगों को पेंशन आदि योजनाओं में शतप्रतिशत लाभान्वित किया गया है जो कि सुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिला देश में प्रथम स्थान पर चल रहा है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में प्रथम फेज का कार्य पूर्णतः की ओर है। दूसरे, तीसरे फेस का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डाँ. रतनसूर्यवंशी द्वारा किया गया।
सहरिया आदिवासी महिलाओं को एक हजार प्रतिमाह की राशि मिलेगी
कलेक्टर द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के श्री संजय गुप्ता को निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश सरकार सहरिया परिवारों की महिलाओं को विशेष पोषण के लिए एक हजार रूपये प्रतिमाह की राशि दिया जाना है। जिसकी आज सुशासन दिवस में शुरूआत करें।
राहत राशि वितरण की शुरूआत
कलेक्टर द्वारा सुशासन दिवस के मौके पर जिले के तहसीलदारों को निर्देश दिए कि प्रत्येक तहसील में एक-एक गांव के किसानों को सूखा राहत राशि प्रदान कर राहत राशि वितरण की शुरूआत करें।
यह दिलाई गई शपथ
मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूँगा/रहूँगी और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।

Related Articles

Back to top button