देशसुर्खियां

प्रधानमंत्री आज शाम 4:30 बजे नीति आयोग में 45 अर्थशास्त्रियों और कई बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शाम 4:30 बजे नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में आर्थिक हालात और देश में कैसे नई नौकरियों के मौके बढ़ेंगे इस पर चर्चा होगी. इससे पहले इंडस्ट्रीज के 45 बड़े चेहरों के साथ नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी बैठक करने जा रहे है. आपको बता दें कि यह बैठक हाल में जारी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े जारी होने के बाद हो रही है. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) के आंकड़ों के मुताबिक कृषि और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन की वजह से 2018-19 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 5.8 फीसदी दर्ज की गई, जो कि 5 साल का सबसे न्यूनतम स्तर है. कमजोर आर्थिक वृद्धि दर की वजह से भारत आर्थिक ग्रोथ में चीन से पिछड़ गया है.

45 अर्थशास्त्रियों और विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों से होगी चर्चा-नीति आयोग में आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति के चेयरमैन बिबेक देबरॉय, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरण, आईटीसी लिमिटेड सीईओ संजीव पुरी और वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मौजूद रहेंगे. इससे पहले नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार 45 अर्थशास्त्रियों और विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे है

इन 45 अर्थशास्त्रियों और विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों में क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकृति जोशी,टाटा स्टील के टी वी नरेंद्र, एक्रियर डॉ0 शंकर आचार्य, एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी,बैंक ऑफ अमेरिका लिंच मुख्य अर्थशास्त्री इंद्रनील सेनगुप्ता शामि है.

कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी नीलेश शाह,पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के श्रीनाथ रेड्डी,जेपी मॉर्गन के मुख्य अर्थशास्त्री शाजिद शिनॉय,सिटी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री समीरण चक्रवर्ती भी शामिल होंगी.

आईसीआईसीआई के मुख्य निवेश अधिकारी शंकरन नरेन, नोमुरा के मुख्य अर्थशास्त्री सोनल वर्मा,एसबीआई केमुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष,पेटीएम सीईओ विजय शेखर शर्मा,एनएसई सीईओ विक्रम लिमये,आईआईएम अहमदाबाद प्रो0 पुलक घोष,अपोलो अस्पताल वाईस चेयरमैन प्रीथा रेड्डी शामिल है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 5 जुलाई को पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट (Budget) पेश करेंगी. आपको बता दें कि पिछली 1 फरवरी को नरेंद मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था.

Related Articles

Back to top button