देश

पीएम मोदी का फॉर्मूला- R&D मतलब विकास के लिए रिसर्च

इंफाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मणिपुर विश्वविद्यालय में 105 वें भारतीय विज्ञान सम्मेलन (इंडियन साइंस कांग्रेस) का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बताया गया है कि ऐसा सिर्फ दूसरी बार है जब भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन नॉर्थ ईस्ट में किया जा रहा है. यह पूर्वोत्तर की पुनरुत्थान की भावना का प्रमाण है. यह भविष्य के लिए अच्छा लग रहा है.

प्रधानमंत्री ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस में कहा कि आर एंड डी को राष्ट्र के विकास के लिए अनुसंधान के रूप में पुन: परिभाषित करने का श्रेष्ठ समय है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलो योजना को मंजूरी दी है. इसके तहत आईआईएससी, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएसईआर और आईआईआईटी जैसे देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के उज्ज्वल माइंड्स को आईआईटी और आईआईएससी जैसे संस्थान में पीएचडी के लिए सीधे प्रवेश दिया जाएगा. ये सभी हमारे देश से प्रतिभा पलायन को रोकने में मददगार साबित होंगे.

पीएम ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रो. यशपाल, प्रो. यू. आर. राव. और डॉ. बलदेव राज को याद किया. पीएम ने स्टीफन हॉकिंग को भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि स्टीफन दो बार भारत आए और हमें अपना दोस्त माना.
टिप्पणिया
लुवांगशांगबाम स्थित लुवांगपोकपा मल्टी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स और इंफाल पश्चिमी जिले में मैरी कॉम बॉक्सिंग एकेडमी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने का भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है. मणिपुर विश्वविद्यालय के कुलपति( वीसी) प्रो. आद्य प्रसाद पांडे ने बताया कि राज्य में साइंस कांग्रेस का आयोजन पहली बार है और इसमें देश विदेश के वैज्ञानिक, विद्वान और कॉरपोरेट अधिकारियों सहित करीब 5,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

उन्होंने बताया कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रो. मोहम्मद यूनूस, प्रो हीरोशी अमानो और दलाई लामा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. मोदी की यात्रा के मद्देनजर समूचे मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button