देश

रामेश्वरम में PM मोदी ने किया डॉ एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का उद्घाटन

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तमिलनाडु पहुंचे। उन्होंने रामेश्वरम के पी करमबू में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का उद्घाटन किया। इसके बाद वो अन्य कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे साथ ही डॉ कलाम के परिजनों से मुलाक़ात करेंगे।

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का डिजाइन और इसका निमार्ण पी करमबू में डीआरडीओ ने किया है। मोदी यहां ध्वजारोहण करेंगे, कलाम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।

एक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी एक प्रदर्शनी बस ‘कलाम संदेश वाहिनी’ को भी रवाना करेंगे। यह बस देश के अनेक राज्यों से होते हुए 15 अक्तूबर को राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी। कलाम की जयंती 15 अक्तूबर को है। इसके बाद मोदी एक जनसभा के लिए पंडपम जाएंगे।

Related Articles

Back to top button