देश

PM मोदी पहुंचे वाराणसी, नाईक और योगी ने की आगवानी

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

इस दौरान पार्टी के कई नेता और वाराणसी मंडल के अधिकारी भी मौजूद थे. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है.

प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद तीन वर्षों से भी कम समय के अंतराल पर 11वीं बार वाराणसी पहुंचे मोदी बड़ालालपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में 300 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित बुनकर फैसिलिटी सेंटर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल और महामना एक्सप्रेस ट्रेन राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही अरबों रुपये की अनुमानित लागत के आधारभूत विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार लगभग तीन साल पहले सात नवंबर को वाराणसी आये थे. इससे पहले मोदी इस साल हुए विधान सभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रचार के लिए चार मार्च को तीन दिवसीय दौरे पर यहां आये थे.

मोदी ने सात नवंबर 2014 को अपने दो दिवसीय दौरे की शुरूआत बुनकरों के लिए जिस ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के शिलान्यास से की थी, आज उसी स्थान पर आयोजित समारोह में अपराह्न साढ़े तीन बजे वह नवनिर्मित इस सेंटर सहित कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

इसी समारोह से वह विडियो लिंक के जरिये वाराणसी से वड़ोदरा के लिए महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के वाराणसी स्थित मुख्यालय एवं एक अत्याधुनिक एसटीपी समेत 595 करोड़ रुपये की अनेक महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.

शाम करीब सात बजे श्री मोदी तुलसी मानस मंदिर में संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित डाक निकट जारी करेंगे. शाम साढ़े सात से आठ बजे के दौरान वह विश्व प्रसिद्ध प्राचीन दुर्गाकुंड मंदिर में मां दुर्गा का दर्शन पूजन करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा दुर्गा कुंड का निरीक्षण करने की संभावना है. करोड़ों रुपये की लागत से इस कुंड का हाल ही में पुर्नद्धार किया गया है.

मोदी ऐतिहासिक तुलसी मानस मंदिर एवं दुर्गा कुंड पर कार्यक्रम पूरा होने के बाद डीजल रेल कारखाना (डीरेका) अतिथि गृह लौट जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.

Related Articles

Back to top button