देश

ठंडोग और दारला पंचायत के कई गांवों में पिछले 10 दिंनों से पानी की सप्लाई नहीं है

बावड़ियों और अन्य प्राकृतिक स्रोतों से पानी इकट्ठा कर कर रहे गुजर बसर, माल मवेशियों को पानी पिलाने में हो रही है दिक्कत

पानी के लिए दर-दर भटक रहे ठंडोग और डाल पंचायत के कई गांव के लोग

मोरनी 04 अप्रैल 2024 साधु डाबर बूस्टर पिछले 10 दिन से बंद पड़ा है कोई सुध लेने वाला नहीं मोरनी क्षेत्र के भोज नागल में साधु डाबर खेल बूस्टर पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा है जिसमें बिजली सप्लाई नहीं जा रही इस बात को लेकर बिजली विभाग और जल स्वास्थ्य विभाग के जेई और एसडीओ को अवगत सप्लाई बंद होने के तुरंत करवा दी गई थी परंतु बहुत शर्मनाक बात है कि 10 दिन होने पर भी गांव की सप्लाई चालू नहीं हो पाई जबकि इस बूस्टर का पानी ग्राम पंचायत धरला और ग्राम पंचायत ठंडोग के बहुत से गांव में जाता है डेरा, गांधलम ,लोहाड़ी ,मोड़ी, खील, कंडेरन, गवाही, ठंडोग, कोलन, धार ,जोग,ब्यूरला, बहुत से गांव में यह पानी जाता है 10 दिनों से सप्लाई बंद पड़ी है गांव में पानी के लिए लोग त्राहि -त्राहि की पुकार कर रहे हैं पर कोई इस बात को सुनने वाला ही नहीं सरपंच इंद्रा देवी, सरपंच मनोज कुमार, ब्लॉक समिति मेंबर बलदेव राणा, रोमा राणा जिला परिषद मेंबर पंचकुला ने कहा है कि कितनी शर्मनाक बात है कि आठ दस दिन से बूस्टर की सप्लाई बंद पड़ी है इसमें बिजली सप्लाई नहीं जा रही है तो इसको 10 दिन से ठीक क्यों नहीं किया जा रहा है यदि किसी अधिकारी के घर में 8-10 दिन से पानी नहीं हो तो उनको लोगों की इस समस्या से पता चलेगा कि 10 दिनों में पानी न आने से कितनी समस्या आती है इस बूस्टर का पानी तो बहुत से गांव में जाता है सभी लोग बहुत परेशान है जिला उपयुक्त महोदय से आग्रह हैं कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए अगर सप्लाई ठीक नहीं हुई तो करेंगे मुख्य रोड जाम जिसमें 500 से 800 के बीच महिलाएं उतरेगी रोड़ पर

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button