देश

रामनवमी एवं नवरात्र को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न

जनपद सोनभद्र रेणुकूट  चौकी  पर रामनवमी एवं नवरात्र को लेकर  हुई पीस कमेटी की बैठक,आगामी त्योहार नवरात्रि व रामनवमी को लेकर पिपरी थाना प्रभारी अभय नारायण तिवारी एवं चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह  की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक  कोई। बैठक के दौरान पिपरी थाना प्रभारी अभय नारायण तिवारी ने त्योहार के दिन नगर में शांति व्यवस्था की अपील की।पिपरी थाना अध्यक्ष ने  पूर्वांचल क्षेत्र में कोरोना वायरस के गंभीरता को देखते हुए लोगों को संदेश दिया कि कोरोना वायरस हम सभी के लिए एक महामारी बीमारी की तरह हो गया है इसलिए शासन प्रशासन के द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों का पालन करें, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी का तैयारी चल रहा था जोर शोर से लेकिन कोरोना वायरस को लेकर  रामनवमी की  पूर्व त्योहार ना मनाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद का विभाग मंत्री माननीय राजेश सिंह का कहना है कि मेरा संगठन ने कोरोना वायरस को देखते हुए  रामनवमी का त्योहार ना मनाने को लिया संकल्प, रेणुकूट के नगर अध्यक्ष निशा सिंह ने कहां कि नगरवासियों का जीवन सुरक्षित रहे इसके मद्देनजर बहुत भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करें तथा कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर सरकार के द्वारा दिए गए फ्री नंबरों पर तत्काल सूचित करें ताकि वायरस से खुद बचे और सबको बचाया जा सके। पिपरी का नगर अध्यक्ष चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह ने कहां कि 22 मार्च को संपूर्ण नगरवासी प्रधानमंत्री के आदेशों को ध्यान में रखते हुए जनता कर्फ्यू का पालन कर इस अभियान को सफल बनाये जिससे कोरोना वायरस महामारी को रोका जा सके, पिपरी नगर अध्यक्ष का जनता के प्रति बहुत बड़ी सुझाव  दिए की हर धर्म के लोगों अपने अपने घरों में पूजा पाठ धूमधाम से करें,और हैंडवाश से हाथ अवश्य साफ करें जिससे इस  वायरस लक्षणों को दूर किया जा सके। इस बैठक के दौरान रेणुकूट नगर अध्यक्ष निशा सिंह, पिपरी चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह, पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के जिला अध्यक्ष शेख जलालुद्दीन एवं विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राजेश सिंह एवं आशीष सिंह संदीप शुक्ला सभासद नौशाद अंसारी, रेणुकूट वालंटियर ग्रुप एवं नगर के गणमान्य लोग रहे मौजूद। पीस कमेटी की मीटिंग समाप्त होते ही थाना प्रभारी  अभय नारायण तिवारी के द्वारा शहर में हर चौराहे पर  कोरोना वायरस को लेकर जगह-जगह माइक द्वारा अलाउंस कर जनता को  जागरूक करने का कार्य किए ,नगर वासियों से अपील किया कि 22,3, 2020 को सुबह 7:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक सभी दुकान पेट्रोल पंप बंद रहेगी लोग अपने घर के अंदर रहे ताकि कोरोनावायरस से बचा जा सके थाना प्रभारी का कहना है कि अगर किसी को सर्दी एवं जुखाम के माध्यम से  संदेश हो तो सरकार के दिए हुए टोल नंबर पर संपर्क करें अगर वहां संपर्क नहीं हो पा रही है तो थाना चौकी पर संपर्क बनाएं उसकी पूरी मदद की जाएगी,

Related Articles

Back to top button