देश

इमरान मदद मांगने चीन गए, PTV ने लिखा-‘बेगिंग’!

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सरकारी समाचार चैनल पीटीवी ने चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल पार्टी स्कूल में अपने प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण के लाइव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर ‘पेइचिंग’ की जगह अंग्रेजी शब्द ‘बेगिंग’ (भीख मांगना) लिखने के लिए माफी मांगी है।

आर्थिक तंगी से गुजर रहे पाकिस्तान के लिए आर्थिक पैकेज के इरादे से चीन की सरकारी यात्रा पर गए खान रविवार को पेइचिंग स्थित सेंट्रल पार्टी स्कूल में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पाकिस्तान टेलिविजन कॉरपोरेशन (पीटीवी) इसका सीधा प्रसारण कर रहा था। इस दौरान यह गलती हुई। यह शब्द करीब 20 सेकंड तक स्क्रीन पर दिखता रहा, जिसे बाद में बदला गया।

‘पीटीवी न्यूज’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, चीन यात्रा पर गए पीएम के संबोधन में आज सीधे प्रसारण के दौरान लिखावट से जुड़ी गलती हुई। यह गलती करीब 20 सेकंड तक बनी रही, जिसे बाद में हटा लिया गया। इस घटना पर हमें खेद है। संबंधित अफसरों के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पाक मीडिया के अनुसार यह चूक इसलिए भी खासतौर पर मजाक का पात्र बन गई क्योंकि खान पाकिस्तान को संकट से उबारने की अपनी कोशिश के तहत चीन की यात्रा पर थे। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने जांच के आदेश दिए हैं। इस चूक की सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हुई। पाकिस्तान में ट्विटर पर #बेगिंग के साथ पोस्ट किए गए इसके स्क्रीनशॉट ट्रेंड कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button