देश

नवाज शरीफ के भाई की धमकी पर पाकिस्तान PM इमरान खान का आया जवाब

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नवाज शरीफ के स्वस्थ स्थिति को लेकर जवाब आया है। उन्होंने कहा कि मुझे नवाज से कोई परेशानी नहीं है और राजनीति से ज्यादा उनकी हेल्थ जरुरी है। नवाज का जवाब पिछले दिनों पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शहबाज शरीफ के दिए बयान पर आया है। शरीफ ने धमकी दी थी कि अगर उनके भाई को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार इमरान खान होंगे।

शुक्रवार को पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ(PTI) कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इमरान खान ने कहा कि सरकार की तरफ से उन्हें और उनके परिवारवालों को हरसंभव सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही सभी से अच्छा व्यवहार किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह तो नवाज शरीफ को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में उनके नाम आने पर कानूनी विकल्प दिया है।

दरअसल, ईसीएल में नवाज का नाम शामिल है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस रविवार को वह इलाज के लिए विदेश रवाना हो जाएंगे। इसके लिए इमरान खान ने कहा कि सरकार को उनकी फैमली से कोई भी परेशानी नहीं है। अगर उनके परिवारवाले कोई कोई भी दिक्कत है तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। साथ ही इमरान खान ने अफसोस जताते हुए कहा कि उनके परिवारवाले नवाज शरीफ की हेल्थ को लेकर राजनीति कर रहे हैं।

बता दें कि एग्जिट कंट्रोल लिस्ट के अनुसार पाकिस्तान के लोग पाकिस्तान को छोड़ नहीं सकते हैं और अगर किसी कारणवंश उन्हें पाकिस्तान छोड़ने की नौबत आती है तो उसके लिए कुछ शर्तें तय की जाती हैं। यह कानून साल 1981 में बना था। जो पाक सरकार के अंतर्गत कार्य करता है। बता दें कि नवाज शरीफ की तबीयत बेहत नाजुक है। इसको ध्यान में रखते हुए उनको विदेश में इलाज कराने को लेकर सरकार से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन उन्हें कुछ शर्तों के बाद विदेश इलाज कराने की अनुमित प्रदान की गई थी। बुधवार को आंतरिक मंत्रालय ने बुधवार को नवाज शरीफ को चार सप्ताह के लिए लिए विदेश में इलाज कराने के लिए एक बार जाने का फैसला किया था। बशर्ते कि वह 7 अरब पाकिस्तानी रुपए की क्षतिपूर्ति के लिए एक क्षतिपूर्ति बांड जमा करे। पाकिस्तान मुस्लिम लिग ने शुक्रवार को लाहौर उच्च न्यायालय में इस शर्त को खारिज कर दिया और इसे चुनौती दी है।

Related Articles

Back to top button