देश

कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा इज्तिमा स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन

इज्तिमा स्थल पर साफ सफाई, पीने का पानी, पर्याप्त बिजली एवं प्रकाश की व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाएं पर्याप्त हों। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने संबंधित अधिकारियों को इज्तिमा स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं के अवलोकन के समय दिए। डॉ. खाडे ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिये दल संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान स्थल पर मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डॉ. खाडे ने इज्तिमा स्थल पर बाहर से आकर रूकने वाले धर्मार्थियों के लिए बनने वाले भोजन के विषय में और विभिन्न देशों से आये धमार्थियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
स्मरण रहे कि भोपाल ईंटखेड़ी में शुरू हुआ इज्तिमा 27 नवम्बर सोमवार तक चलेगा। प्रशासन द्वारा इज्तिमा स्थल पर सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई हैं। देश और विदेशों से आई जमातों को शहर के अलग अलग हिस्सों में ठहराया गया है। जमातियों के स्थल तक पहुंचने के लिये पर्याप्त बसों व छोटी गाड़ियों का प्रबंध कर दिया गया है।
डीआईजी श्री संतोष सिंह ने कहा कि इज्तिमा स्थल पर लगने वाली दुकानें सड़क मार्ग से 50 फीट की दूरी पर हों यह सुनिश्चित किया जाये। जिन पुलिस कर्मचारियों की इज्तिमा स्थल पर ड्यूटी लगाई गई है उनको जैकेट और सीटी उपलब्ध करायें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. खाडे के साथ अपर कलेक्टर श्री मोहित बुन्दस, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित पुलिस, नगर निगम व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button