देश

ग्राम बड़ौनकला में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से प्राप्त कार्ययोजनानुसार जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्रीमती सुनीता यादव के निर्देशानुसार, न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री राकेश बंसल के द्वारा ग्राम पंचायत बडौनकला में आज 27.10.2017 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को श्री राकेश बंसल, न्यायाधीश/ सचिव, द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता योजना, बाल विवाह, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षरण अधिनियम एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरणपोषण अधिनियम की जानकारी दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री रामसहाय छिरौलिया द्वारा लोगों को विधिक साक्षरता शिविर के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी तथा सचिव, अधिवक्ता संघ श्री अनिल पालीवाल द्वारा लोगों को वाहन का बीमा कराये जाने के बारे में जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम में थाना प्रभारी गोराघाट श्री संतोष शर्मा द्वारा लोगों को कानून का पालन करने की अपील की। साथ ही पैरालीगल वालेंटियर श्री रामजीशरण राय द्वारा शिविर का सहज व सरल ढंग से संचालन करते हुए रोजमर्रा के कानूनों पर प्रकाश डाला एवं ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के बारे में लोगों को जानकारी दी। जनपद पंचायत दतिया ए.डी.ई.ओ. से श्री मधुसुदन ने लोगों को शासन द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री दीप सिंह बुंदेला द्वारा शिविर का समापन करते हुए उपस्थित न्यायिक अधिकारी/ पदाधिकारी जनसमुदाय का आभार प्रकट किया और कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन यथासमय पर होते रहें तो आम जन का अधिक से अधिक कल्याण एवं जानकारियों का लाभ उठाकर अधिकतम लाभान्वित हो सकते है। शिविर में ग्राम पंचायत बडौनकला के सचिव श्री दीपक राज विश्वकर्मा, पैरालीगल वालेंटियर्स, श्री अशोक शाक्य, श्री रामकुमार दुबे सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button