देशसुर्खियां

देश में मरीजों की तादाद 33610, कुल 1075 मौतें

मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से गुरुवार तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (30 अप्रैल) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 432 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 130 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 197 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमशः 39 और 56 लोगों की जान गई है।”

कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 9915 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 4082 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 3439 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।देश में कोविड-19 महामारी की वजह से गुरुवार (30 अप्रैल) शाम से अब तक 67 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,075 तक पहुंच गई।

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 24,162 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,372 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। देश में कुल संक्रमित लोगों में से 111 विदेशी नागरिक हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”अब तक 24.90 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।”

Related Articles

Back to top button