देश

NTPC हादसा: राहुल गांधी गुजरात दौरा बीच में छोड़कर पीड़ितों से मिलने पहुंच रहे रायबरेली

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के NTPC प्लांट में बड़ा हादसा होने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में चल रही अपनी नवसर्जन यात्रा को विराम देकर उत्तर प्रदेश के रायबरेली जाएंगे. जहां वह एनटीपीसी ऊर्जा संयंत्र में हुए विस्फोट के मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलेंगे. इस हादसे में 20 मजदूरों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. घायलों का इलाज चल रहा है. गंभीर रुप से घायलों को लखनऊ भेज दिया गया है. NTPC का यह प्लांट रायबरेली के ऊंचाहार में है. बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से यह हादसा हुआ है. इस घटना के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एनटीपीसी की घटना बहुत दुखद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण मै अपनी नवसर्जन यात्रा को छोड़ कर रायबरेली लिए जाउंगा.
सोनिया गांधी इस समय बीमार है
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया था. रायबरेली सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है. इस समय वह बीमार चल रही थी. गुजरात चुनाव दौरों पर गई सोनिया गांधी बीमार हो गई थी. जिससे वह बीच में ही अपना दौरा छोड़ कर अस्पताल में भर्ती हो गई थी. सोनिया गांधी के बीमार होन पर राहुल गांधी ने रायबरेली आने का फैसला किया है. रायबरेली कांग्रेस के लिए घर जैसा है. लोगों को उनसे और कांग्रेस से बहुत उम्मीद है. ऐसे में NTPC प्लांट हादसा कांग्रेस और गांधी परिवार के लिए बहुत बड़ी घटना है. इसी बात को ध्यान रखते हुए

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में चल रही अपनी नवसर्जन यात्रा को विराम देकर उत्तर प्रदेश के रायबरेली आ रहे है.
राहुल गांधी ने शुरू की थी नवसर्जन यात्रा
राहुल गांधी ने दक्षिण गुजरात के अपने तीन-दिवसीय प्रचार अभियान की शुरुआत शुरू ही की थी कि ये घटना हो गई. गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने अपना सर्वस्व लगा रखा है. गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि रायबरेली दौरे के बाद वे दोपहर में आक गुजरात नवसर्जन यात्रा में शामिल हो जायेंगे. घटना पर सरकार ने दुख प्रकट किया है. मृतकों और घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने ऊंचाहार हादसे में अनेक लोगों के मारे जाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.

सभी ने घटना पर जताया दुख
राज्यपाल ने हादसे को दुःखद बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के लिये दो लाख रूपये जबकि गंभीर रूप से घायलों के लिये 50,000 रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है. जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने पीटीआई भाषा को बताया कि उपलब्ध सभी एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य में लगायी गयी हैं. रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी के सिंह दस डॉक्टरों की टीम के साथ मौके पर हैं ताकि घायलों का तत्काल उपचार किया जा सके. सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल एवं सिविल अस्पताल ले जाने के इंतजाम कर दिये गये हैं.

Related Articles

Back to top button