देश

अब आप कर सकते हैं WhatsApp Chat बिना डिलीट किए हाइड, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को अच्छी सुविधा देने के लिए कई फीचर्स लाता रहता है। जी, हां WhatsApp में मैसेज को हाइड करने की सुविधा उपलब्ध है। यहां हम आपको बिना मैसेज डिलीट किए उसे हाइड करने का तरीका बता रहे हैं। जानिए ये आसन तरीका: aWhatsApp पर आपको कई ऐसे फीचर्स मिल जाएंगे जो कि आपकी चैटिंग के अंदाज को बिल्कुल बदल देंगे। आज हम ऐसे ही एक फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए अगर आप WhatsApp पर अपनी चैट किसी को नहीं दिखाना चाहते तो उसे तुरंत डिलीट करे बिना उसको hide कर के रख सकते हैं।

ऐसे करें चैट को Hide

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और इसके बाद जिसकी भी चैट आपको हाइड करनी है उस पर क्लिक करें।
अब उस चैट पर टैप कर होल्ड करें। इसके बाद ऊपर की तरफ कुछ विकल्प सामने आएंगे। इसमें से एक एरो का विकल्प होगा। जो कि तीन डाट्स के बिल्कुल बराबर में मौजूद है और यह Archive बटन है।
Archive बटन पर टैप करें। इस पर टैप करने से आपकी चैट Archive हो जाएगी। और किसी को भी दिखाई नहीं देगी।

ऐसे देखें Hide की हुई Chat
जब भी आपको यह चैट देखनी होगी तो आपको WhatsApp चैट में सबसे नीचे स्क्रॉल करना होगा, जहां आपको Archived का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर आपको Archive की हुई चैट मिल जाएगी। अगर आप इसे Unarchive करना चाहते हैं तो इसे टैप कर होल्ड करें और ऊपर दिए गए Archive आइकन को एक बार फिर टैप कर दें। इससे आपकी चैट Unarchive हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button