देश

अब यशवंत सिन्हा का जेटली पर हमला, बोले- अगर मैं नौकरी चाहता तो आप वहां नहीं होते

नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा और वर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच चल रहे बयान वॉर के थमने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. पहले यशवंत सिन्हा ने देश की कमजोर आर्थिक हालात के लिए अरुण जेटली और सरकार पर निशाना साधा तो जवाब में अरुण जेटली ने कहा कि यशवंत सिन्हा 80 की उम्र में नौकरी तलाश रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस बयान में उनका नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा बिल्कुल साफ था कि वह ये शब्द किसके लिए कह रहे हैं. अरुण जेटली ने इशारों इशारों में पूर्व वित्त मंत्री पर और भी निशाने साधे.

अब यशवंत सिन्हा ने फिर से अरुण जेटली पर पलटवार किया है. सिन्हा ने नौकरी पाने वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर मैं नौकरी चाहता तो अरुण जेटली वहां पर नहीं होते. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, यशवंत सिन्हा ने कहा कि इस मुद्दे पर उनके बेटे जयंत सिन्हा को बीच में लाना मुद्दे को भटकाने की कोशिश है.

व्यक्तिगत आरोप के जवाब में यशवंत सिन्हा ने कहा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था खराब है इसका जिम्मेदार वित्त मंत्री ही होगा ना कि गृह मंत्री. मैं भी व्यक्तिगत आरोप लगा सकता हूं लेकिन मैं इस जाल में नहीं फंसूगा.

कई सांसद कहते हैं कि वह सवाल नहीं उठा पाते
सरकार पर हमला बोलते हुए सिन्हा ने कहा कि इकोनोमिक फ्रंट पर सरकार असमंजस की स्थिति में है. पार्टी के कई सांसद मुझसे कह चुके हैं कि बैठक में किसी को मुद्दे उठाने की अनुमति नहीं होती है. उन्होंने उनके बेटे जयंत सिन्हा को उनके खिलाफ लिखने के लिए भी पार्टी को आड़े हाथों लिया.

Related Articles

Back to top button