देशव्यवसाय

इससे सस्‍ता और कुछ नहीं, Vodafone ने पेश किया ‘स्टूडेंट प्लान’

नई दिल्‍ली : रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्‍कर देने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियां नए- नए प्‍लान लॉन्‍च कर रही हैं. इसी क्रम में अब Vodafone इंडिया ने छात्रों को आकर्षित करने के लिए अपना नया प्‍लान पेश किया है. वोडाफोन की तरफ से पेश ‘Campus survival Kit’ के तहत 84 दिन तक असीमित कॉल और रोजाना एक जीबी 4जी/3जी डाटा मिलेगा.

‘वोडाफोन कैंपस सरवाइवल किट’ केवल नए कनेक्‍शन के लिए ही लागू होगी. 445 रुपये मूल्‍य वाले इस प्‍लान में 84 दिनों के लिए छात्रों को असीमित वॉयस कॉल के साथ प्रतिदिन एक जीबी 3 जी/4 जी डाटा, रियायती कूपन और मैसेंजर बैग फ्री मिलेगा. इस प्लान के तहत हर किट में डील्स की एक बुकलेट दी गई है, जिसमें रिचार्ज बाउचर्स दिए गए हैं. इसमें ओला, जोमैटो के साथ और भी कई कंपनियों के डिस्काउंट कूपन शामिल हैं.

वोडाफोन इंडिया दिल्ली सर्किल के कारोबारी प्रमुख आलोक वर्मा ने कहा कि सरवाइवल किट 445 रुपये में है. 84 दिन बाद 352 रुपये में रिचार्ज होगा और समान सुविधाएं होंगी. रिलायंस जियो 399 रुपये में मुफ्त रोमिंग और असीमित एसएमएस के साथ समान लाभ दे रही है.

आपको बता दें कि Vodafone ने दिल्‍ली विश्‍वविद्वालय के नॉर्थ कैंपस में मुफ्त Wi-Fi हॉट-स्पॉट भी इंस्टॉल किए हैं. हडसन लेन, कमला नेहरू मार्केट ऐसे ही कुछ स्थान हैं, जहां वोडाफोन की वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन के 110 से ज्यादा वाई-फाई हॉट-स्पॉट नेटवर्क है.

Related Articles

Back to top button