देश

तल्खी के बीच क्या इराक छोड़ देगी अमेरिकी सेना? जानें रक्षा सचिव मार्क एस्पेर का जवाब

ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी जारी है। सुलेमानी की मौत के बाद ईरान-इराक और अमेरिका के बीच तल्खी इस कदर बढ़ गई है कि सेना के वापस भेजे जाने पर भी चर्चा चल रही है। इस बीच अमेरिका के रक्षा सचिव मार्क एस्पेर ने अमेरिकी सैनिकों के इराक छोड़ने की रिपोर्ट को खारिज करते हुए है कि इराक से अमेरिकी सेना को वापस भेजने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

रक्षा सचिव एस्पेर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इराक से सेना को वापस बुलाने संबधी किसी मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका मध्य पूर्वी क्षेत्र में सैनिकों की नयी तैनाती कर रहा है।

दरअसल, इराक की संसद में विदेशी सैनिकों द्वारा देश के हवाई क्षेत्र और अन्य स्रोतों को इस्तेमाल करने के खिलाफ और सेनिकों को वापस उनके देश भेजने के लिये प्रस्ताव पारित किया गया था। एस्पेर ने हालांकि अमेरिकी सेना के वापस जाने की रिपोर्टस को खारिज कर दिया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में एयरपोर्ट पर हवाई हमला कर ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। इसके बाद ईरान ने अमेरिका को बदला लेने की धमकी दी थी। हालांकि, अमेरिका ने भी चेतावनी दी थी कि अगर ईरान हमला करता है तो अमेरिका जोरदार पलटवार करेगा।

Related Articles

Back to top button