देश

भागलपुर जिले की लुटेरी दुल्हन : लाखों रुपए और 1 किलो सोने और चाँदी के गहने लेकर हुई फरार !

लुटेरी दुल्‍हन फरार, शादी के एक साल बाद गहने और कैश समेटकर हो गई रफूचक्‍कर

बिहार: भागलपुर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। शादी के एक साल के बाद दुल्हन अपने ससुराल से नगदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गई। पीड़ित दिनेश 33 वर्ष ने पुलिस को तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला का नाम शुभम कुमारी पिता बुद्ध दास उम्र 18 वर्ष है

क्या है पूरा मामला?

मामला जिले भागलपुर थाना क्षेत्र का है। जहाँ के रहने वाले दिनेश की शादी 1 साल पहले हुई थी। शुभम कुमारी के साथ हुई थी। पति दिनेशका आरोप है कि उसकी पत्नी पर हमे शक है कि वह किसी के फरार / लापता होने से पहले ससुराल से नगदी सहित सोने के जेवर भी ले गई।

दिनेश ने थाने पहुँचकर पुलिस को दी तहरीर!

क्या बताया शिकायतकर्ता ने?

दिनेश ने बताया शुभम कुमारी डेढ़ महीने पहले को समय लगभग दोपहर 1 बजे के घर से लाखों रुपए की नगदी और लगभग कई तोला के करीब के सोने के जेवर जो उसने पहन रखे थे लेकर कही चली गयी है। हमे शक है कि वह किसी के साथ फरार ना हो गई हो उसकी कोई भी सूचना मिलने पर इन नंबरों पर संपर्क करें 7250454602, 8586034376 और दिनेश की पत्नी को ढूंढने में उनकी मदद करें।

लुटेरी दुल्हन शुभम कुमारी

पहले खुद की तलाश, फिर लगाई गुहार पति दिनेश ने बताया लापता / फरार होने के बाद वह खुद उसकी तलाश करती रहाी। लेकिन, जब उसको शुभम कुमारी का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस थाने में तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

थाना भागलपुर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला को पकड़ने के लिए उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

क्या बताया पीड़ित पति

निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि मैं दिनेश उम्र-33 वर्ष पिता लक्ष्‌मण दाग्रज मौजमावाद के नारायणपुर, नवगछिया भागलपुर का रहने वाला हूँ मैंने एकवर्ष पूर्व शुभम कुमारी 18 वर्ष पिता बुद्ध दास शाम द‌यालपुर भतार निवासी के साथ हिन्दू रिति रिवाज से विवाह किया है। शुभम कुमारी दवा लेने गई थी और दवा लेने के बहाने जाकर उसने ट्रेन का टिकट करवा कटवा कर कहीं चली गई परेशान पति दिनेश पत्नी शुभम कुमारी को इधर-उधर ढूँढ रहा है शुभम ने बताया कि वह 5-6 हजार रुपए कमाता है और उन पैसों को घर भिजवाता था और अपना गुजारा चलता था वह अपने परिवार को बड़ी मुश्किल से पल रहा था लगभग डेढ़ महीने पहले उसकी पत्नी लापता हो गई उसने थाने में प्राथमिक ही दर्ज करवाई है परन्तु अभी तक पत्नी शुभम कुमारी का कोई पता नहीं चल पाया है पति ने लगाई मदद की गुहार।

 

 

 

ई-खबर मीडिया ब्यूरो, देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button