देश

NEET 2018: All India Quota Counseling के रिजल्ट आज होंगे जारी, mcc.nic.in पर करें चेक

नीट (एनईईटी) ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी होगा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से जारी इस रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

नीट 2018 की परीक्षा में 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए एमसीसी ने 13 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. यह रजिस्ट्रेशन देश भर के अलग-अलग मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए है.

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 18 जून और अपनी पसंद के कॉलेजों का चुनाव और इसे फाइनल करने की अंतिम तारीख 19 जून थी. अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन और डेटा के आधार पर एमसीसी ने 20 और 21 जून को सीटों का बंटवारा तय किया.

पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जानने के लिए अभ्यर्थियों को एमसीसी का ऑनलाइन पोर्टल देखना चाहिए. पहले राउंड में जो अभ्यर्थी सफल होंगे उन्हें 23 जून के बाद एमसीसी की ओर से बताए गए कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. इसका मतलब 23 जून से लेकर 3 जुलाई तक एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी.

नीट 2018 काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 जुलाई से शुरू होगा जो 8 जुलाई तक चलेगा.

Related Articles

Back to top button