देश

राष्‍ट्रीय पेंशन योजना संबंधी प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

राष्‍ट्रीय पेंशन योजना संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर ग्‍वालियर से आये प्रशिक्षक श्री अशोक पंडित द्वारा राष्‍ट्रीय पेंशन स्‍कीम को विस्‍तार से समझाया। साथ ही खाताधारक अपने एन.पी.एस.खाते को किस प्रकार से क्रियान्वित कर सकते है इस बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। जिला कोषालय अधिकारी श्री राकेश कुमार तथा प्रशिक्षण प्रभारी श्री जगमोहन ने राष्‍ट्रीय पेंशन योजना के बारे में समझाया। प्रशिक्षण में समस्‍त आहरण एवं संवितरण अधिकारी, लेखाधिकारी एवं कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक श्री पंडित ने राष्‍ट्रीय पेंशन योजना, अंशदान, एन.पी.एस.के लाभ, खाता के प्रकार, एन.पी.एस.की संरचना, डी.डी.ओ. की भूमिका और जिम्‍मेदारी, प्रपत्रों की जानकारी, आंशिक निकासी, प्रतिलाभ, एन.पी.एस.शुल्‍क, पी.एफ.आर.डी.ए की पहल, पेंशन गणक के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button