देश

एमपी से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगीं संपतिया उइके, बीजेपी हाईकमान का फैसला

भोपाल. बीजेपी ने मंडला जिला पंचायत अध्यक्ष संपतिया उइके को मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा संसदीय बोर्ड के सचिव और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में बीजेपी मीटिंग के बाद यह एलान किया है। यह सीट बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल दवे के निधन के बाद खाली हुई थी। निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं…

– बता दें कि बीजेपी की वरिष्ठ आदिवासी नेत्री संपतिया ने तीसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव जीता था।
– साल 2013 में उइके को बीजेपी ने विधानसभा उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे चुनाव हार गईं थीं।
– वे मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र से बीजेपी का एक आदिवासी चेहरा है। इसके अलावा वे प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी में प्रदेश मंत्री रह चुकी हैं।

12 उम्मीदवारों की लिस्ट भेजी थी
– दरअसल, एमपी बीजेपी चुनाव समिति ने राज्य की एक राज्यसभा सीट के लिए 12 उम्मीदवारों का एक पैनल तय किया था, जिसकी लिस्ट दिल्ली हाईकमान को भेजी गई।

– इस लिस्ट में संघ प्रचारक कृष्ण मुरारी मोघे, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष धीरज पटेरिया, पार्टी के प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया, महामंत्री अजय प्रताप सिंह, पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष कविवता पाटीदार , सागर जिला अध्यक्ष कैलाश सोनी समेत हाउससिंग बोर्ड के अध्यक्ष विक्रम वर्मा और अरविंद कोटेकर शामिल थे।

Related Articles

Back to top button