देशसुर्खियां

संघ प्रमुख मोहन भागवत के गोरखपुर आने का कार्यक्रम बदला, 27 जनवरी तक करेंगे प्रवास

गोरखपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत गुरुवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं। पहले उनके शुक्रवार को आने की सूचना थी। इस बार के गणतंत्र दिवस पर वह झंडारोहण गोरखपुर में करेंगे। झंडारोहण कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलंदपुर खत्ता में आयोजित होगा। झंडारोहण के बाद संघ प्रमुख का एक प्रेरणादायी संक्षिप्त संबोधन में भी होगा।

27 जनवरी तक करेंगे प्रवास

वह शुक्रवार से यहां आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्र की बैठक में हिस्सा लेंगे और 27 जनवरी तक गोरखपुर में प्रवास करेंगे। बैठक में गोरक्ष, कानपुर, काशी और अवध प्रांत के सभी प्रचारक, क्षेत्रीय और प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे।

बैठक में प्रचारक और सदस्‍य लेंगे हिस्‍सा

बैठक में गोरक्ष, कानपुर, काशी और अवध प्रांत के सभी प्रचारक, क्षेत्रीय और प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर सह कार्यवाह और उत्तर प्रदेश के प्रभारी दत्तात्रैय होसबोले भी मौजूद रहेंगे। इस वार्षिक बैठक में संगठन की कार्ययोजना और कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श होगा।

अनुषांगिक संगठन भी आमंत्रित

बैठक में एक दिन आरएसएस के अनुषांगिक संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद, विद्यार्थी परिषद, संस्कार भारती आदि को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक की तैयारी जोरशोर से चल रही है। सभी चार प्रांतों से पदाधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सभी के ठहरने का इंतजाम विचार परिवार की ओर से किया गया है।

तीन साल बाद गोरखपुर आ रहे संघ प्रमुख

इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत 2016 में गोरखपुर आए थे, जब उन्होंने भाई जी हनुमान प्रसाद पोद्दार पर आयोजित संगोष्ठी को गीता वाटिका में संबोधित किया था। 2014 में भी संघ प्रमुख का गोरखपुर प्रवास हुआ था। तब उन्होंने बिलंदपुर खत्ता में आयोजित आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया था। यह पहला अवसर होगा, जब वह गणतंत्र दिवस पर गोरखपुर में होंगे।

Related Articles

Back to top button