देश

रुपानी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी का रोड शो

अहमदाबाद। गुजरात में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद हवाई अड्डा से समारोह स्थल तक उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों का अभिवादन किया।

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपानी दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। गांधीनगर स्थित सचिवालय मैदान में समारोह का आयोजन किया जाएगा। आज सीएम विजय रुपानी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल सहित 20 मंत्री शपथ लेंगे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मोदी ने समारोह स्थल तक रोड शो निकाला और मौजूद लोगों का अभिवादन किया।

Prime Minister Narendra Modi waves to crowd gathered on his way from the airport in Ahmedabadpic.twitter.com/uXJ3u0UBhP

— ANI (@ANI) December 26, 2017

प्रदेश भाजपा नेताओं ने राज्यपाल ओपी कोहली से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसी महीने हुए विधानसभा चुनावों में राज्य में पार्टी को बहुमत मिला । पार्टी को 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटें मिली हैं।
Vijay Rupani and his wife Anjali visit Panchdev temple in Gandhinagar ahead of swearing-in as #Gujarat chief minister againpic.twitter.com/GFulPCwB9d

— ANI (@ANI) December 26, 2017

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने गांधीनगर में संवाददाताओं को बताया कि ‘राज्यपाल ने हमारा दावा स्वीकार करते हुए हमें सरकार का गठन करने के लिए कहा था। वघानी ने बताया कि गांधीनगर स्थित सचिवालय मैदान में इस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
WATCH: PM Modi greets crowd on his way from airport in Ahmedabadhttps://t.co/sJFXkmrc1a

— ANI (@ANI) December 26, 2017
पार्टी की प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा और राजग के सभी मुख्यमंत्रियों तथा सभी वरिष्ठ नेताओं को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षकों वित्त मंत्री अरूण जेटली एवं पार्टी महसाचिव सरोज पांडे की मौजूदगी में रूपानी और पटेल को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का क्रमश: नेता और उप नेता चुना गया था।

Related Articles

Back to top button