देश

मोदी को आ सकता है इमरान का न्योता

पीएम मोदी जब 2014 में सत्ता में आए थे, तब अपने शपथग्रहण में पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ समेत पड़ोसी देशों के कई राष्ट्र प्रमुखों को बुलाया था। इसे अभूतपूर्व कदम बताया गया था। अब खबर है कि पाकिस्तान के नए पीएम बनने जा रहे इमरान खान भी कुछ इसी स्टाइल में कूटनीतिक दांव चलते हुए मोदी समेत सार्क देशों के नेताओं को अपने शपथग्रहण में बुला सकते हैं।

तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पार्टी शपथग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को बुलाने पर विचार कर रही है। 65 वर्षीय इमरान के नेतृत्व में पीटीआई पाकिस्तान में सबसे बड़े दल के रूप में उभरा है। 25 जुलाई को हुए नैशनल असेंबली के चुनाव में पीटीआई को कुल 115 सीटें मिली हैं। इमरान 11 अगस्त को शपथग्रहण करने वाले हैं।

पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा, ‘पीटीआई कोर कमिटी पीएम मोदी समेत सार्क के नेताओं को बुलाने पर विचार कर रही है। जल्द ही इस बारे में कोई निर्णय लिया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का इमरान की जीत पर उनको फोन करना एक अच्छा कदम है। इसका स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी को बुलाने के बारे में विदेश मंत्रालय और पार्टी से विचार विमर्श करके फैसला किया जाएगा।’

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सोमवार को इमरान खान को फोन कर उन्हें जीत पर बधाई दी थी। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई थी कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंध सुधारने के लिए नया अध्याय शुरू करेंगे।

Related Articles

Back to top button