देश

मोदी कैबिनेट का बदलेगा स्वरूप, इन मंत्रियों का बढ़ सकता है कद

नई दिल्ली । मोदी सरकार एक के बाद एक सफलता हासिल कर रही है. खबरें हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं. यह भी माना जा रहा है कि नई कैबिनेट में कुछ नये चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है.

रेल मंत्रालय के लिए पिछला सप्ताह काफी तनावपूर्ण रहा. पांच दिन के अंदर दो बड़े रेल हादसों के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की हालांकि पीएम मोदी ने उनसे कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहा है. माना जा रहा है कि कैबिनेट री-शफल में रेल मंत्रालय प्रभु से लेकर किसी और को दिया जा सकता है. हालांकि सुरेश प्रभु को मोदी का भरोसेमंद सिपहसालार माना जाता है ऐसे में माना जा रहा है कि मोदी उन्हें अपनी कैबिनेट में बनाए रखेंगे.
इस फेरबदल में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कैबिनेट में कद बढ़ाया जा सकता है. उन्हें हाईवे निर्माण के क्षेत्र में बदलाव लाने का पूरा श्रेय दिया जाता है. गडकरी ने सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. माना जा रहा है कि उन्हें सभी ट्रांसपोर्ट संबंधित मंत्रालयों (परिवहन, रेलवे) की जिम्मेदारी दी जा सकती है. परिवहन से जुड़े सभी मामलों के लिए एक ही मंत्रालय होने का प्रस्ताव साल 2014 में आया था. यह प्रस्ताव अमेरिका की यूनिफाइड मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट से प्रेरित होकर लाया गया था.

वहीं ऊर्जा के क्षेत्र में भी अलग-अलग मंत्रालयों को हटाकर मोदी सरकार सिर्फ एक मंत्रालय से काम कर रही है. ऊर्जा मंत्री पीयुष गोयल के काम की लगातार सराहना हो रही है. माना जा रहा है कि उन्हें भी फुल कैबिनेट पोस्ट दिया जा सकता है.

इस फेरबदल के बाद देश को एक नया रक्षा मंत्री मिलना तय है. यह पद फिलहाल वित्त मंत्री अरुण जेटली संभाल रहे हैं, इस साल फरवरी में मनोहर पर्रिकर ने गोवा का मुख्यमंत्री बनने के लिए यह पद छोड़ा था.
वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का स्वास्थ्य पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं है. सूत्रों की मानें तो वह एक ऐसा मंत्रालय चाह रही हैं जहां उनकी सेहत की वजह से काम करने में उन्हें अधिक परेशानी न हो. खबरों की मानें तो इस संबंध में उन्होंने पीएम मोदी से बात भी कर ली है.

वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी अब राज्यसभा के सदस्य बन गए हैं. कहा जा रहा है कि वह अलग-अलग राज्यों के सांसदों में मंत्री बनने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. स्किल डेवलपमेंट, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालयों में बड़े फेरबदल की संभावना है.

इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि एआईएडीएमके और जेडीयू के सांसदों को भी मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. वैसे इस फेरबदल में हम पीएम मोदी से कई सरप्राइजेस की उम्मीद कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button