देश

शत प्रतिशत टीकाकरण के साथ पूरा हुआ मिशन इन्‍द्रधनुष 2 का तीसरा चरण

  • 1631 बच्‍चों के सापेक्ष 1970 बच्‍चों को किया गया प्रतिरक्षित
  • 172 महिलाओं के सापेक्ष 264 महिलाएं हुईं पूर्णतया प्रतिरक्षित

संतकबीरनगर,

ब्यूरो अंजनी चौबे

रुटीन टीकाकरण से छूटे हुए बच्‍चों और गर्भवती महिलाओं को पूर्णतया प्रतिरक्षित करने के लिए चलाए जा रहे मिशन इन्‍द्रधनुष 2 का तीसरा चरण शत प्रतिशत टीकाकरण के साथ सम्‍पन्‍न हुआ। इस दौरान तीसरे चरण में बच्‍चों का टीकाकरण जहां 120 प्रतिशत हुआ, वहीं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण 153 प्रतिशत हुआ है। चौथे चरण की सफलता के लिए आवश्‍यक तैयारियां की जा रही हैं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान ने बताया कि मेंहदावल, सेमरियांवा और सांथा ब्‍लाक क्षेत्र में चलाए जाने वाले इस अभियान के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। तीनों चरण में कार्य में लगाए गए स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने पूरी तन्मयता से कार्य किया। जिसका नतीजा है कि तीनों चरणों में हमने लक्ष्‍य को प्राप्‍त किया । तीसरे चरण में नियमित टीकाकरण के अन्‍तर्गत आने वाले बच्‍चों और गर्भवती महिलाओं को भी अभियान में साथ लिया गया। इस दौरान 153 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। चौथे चरण के अभियान को पूरा करने के लिए हेड काउण्टिंग चल रही है। चौथे चरण में हेड काउण्‍ट के पश्‍चात अभियान अपने नियत समय से शुरु किया जाएगा।

2 मार्च से चलेगा चौथा चरण

मिशन इन्‍द्रधनुष 2 का चौथा चरण जिले के तीन ब्‍लाकों मेंहदावल, सेमरियांवा और सांथा क्षेत्र में चलेगा। इस दौरान 1631 छूटे हुए बच्‍चों और 172 महिलाओं को पूरी तरह से प्रतिरक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही हेडकाउण्‍ट सर्वे के अतिरिक्‍त जितने भी महिलाएं व बच्‍चे प्रतिरक्षण कराने के लिए टीकाकरण कराएंगे, उनको भी प्रतिरक्षित किया जाएगा।

पिछले दो चरणों में भी लक्ष्‍य की प्राप्ति

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान ने बताया कि मिशन इन्‍द्रधनुष 2 के पिछले दो चरणों में भी टीकाकरण शत प्रतिशत हुआ है। प्रथम चरण में लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के साथ ही 101 प्रतिशत बच्‍चों को पूरी तरह से प्रतिरक्षित किया गया। वहीं दूसरे चरण में 107 प्रतिशत लक्ष्‍य को पूर्ण किया गया।

Related Articles

Back to top button