देशमनोरंजन

दीपिका अमीन बोलीं- आलोक नाथ शराबी, रेणुका शहाणे ने किया समर्थन

तनुश्री दत्ता की ओर से नाना पाटेकर पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद भारत में #MeToo का मामला जोर पकड़ चुका है. अब तक कई महिलाएं सामने आकर आरोप लगा चुकी हैं. इसमें नाना पाटेकर समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, आलोक नाथ, रजत कपूर और वरुण ग्रोवर जैसे कई नाम सवालों के घेरे में हैं. नाना और आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. आलोक नाथ से 10 दिन में जवाब मांगा गया है. जहां नाना को सिंटा ने, वहीं आलोक नाथ को FWICE ने नोटिस भेजा है.

नाना पाटेकर के मामले में बोलने के बाद अब रेणुका शहाणे ने आलोक नाथ पर लगे आरोपों के बारे में रिएक्शन दिया है. उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’ में आलोक नाथ की बहू का किरदार निभाया था. रेणुका ने टीवी एक्ट्रेस दीपिका अमीन का समर्थन किया, जिन्होंने कहा है कि इंडस्ट्री में सबको पता है आलोकनाथ शराबी हैं, जो महिलाओं का उत्पीड़न करते हैं.

इसके बाद रिट्वीट करते हुए रेणुका ने लिखा है- ”मुझे याद है कि आपने कई बरसों पहले यह मेरे साथ शेयर किया था. आप साहसी हैं कि आप सामने आकर इस शोषण के बारे में बात कर रही हैं.”

#MeToo मामले में आज के अपडेट्स

आयुष्मान ने कहा- दोनों पक्षों काे सुना जाए

फिल्म ‘बधाई हो’ स्टार आयुष्मान खुराना ने भी #MeToo मोमेंट पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा, “हमारे देश में पुरुष प्रधान समाज काफी सालों से रह चुका है और उसे तोड़ना बहुत जरूरी है. हर महिला का अधिकार है कि वह अपने लिए खड़ी हो और इसमें बहुत हिम्मत चाहिए होती है. इसके अलावा मैं यह भी चाहूंगा कि वे इसका गलत इस्तेमाल नहीं करें. दोनों ही पक्षों को खुद को साबित करने का समान अधिकार है. किसी भी तरह का हरासमेंट या छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं किया जाएगा.

#MeToo: इंटीमेट सीन में असहज होने पर छोड़नी पड़ी फिल्म: चि‍त्रांगदा

च‍ित्रांगदा सिंह ने एक डेली न्यूजपेपर से बातचीत में कहा कि फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर (कुशन नंदी) ने उनसे गलत व्यवहार किया था. उन्होंने कहा कि शूटिंग के वक्त अचानक से डायरेक्टर नवाजुद्दीन के साथ एक इंटीमेट सीन करने को कहने लगे. बाद में च‍ित्रांगदा ने असहज होकर फिल्म छोड़ दी.

#MeToo के सपोर्ट में इमरान हाशमी, बोले बने गाइडलाइंस

इमरान हाशमी ने कहा है कि सेक्सुअल हैरेसमेंट बर्दाशत नहीं किया जा सकता है. जरूरत है कि गाइडलाइन बनाई जाए. ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

समर्थन के लिए वनिता नंदा ने लोगों का कहा थैंक्स

फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोकनाथ पर आरोप लगाने वाली TV राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने अपने समर्थन के लिए लोगों का धन्यवाद किया है. उन्होंने इंडियन मीडिया, तनुश्री दत्ता, CINTAA, IFTDA, प्रोड्यूसर्स गिल्ड, स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन, संध्या मृदुल, दीपिका अमीन, नवनीत और अमीता को एक फेसबुक पोस्ट लिखकर शुक्रिया कहा.

कंगना ने फिर दिया बयान

कंगना रनौत ने कहा कि इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपनी पत्नियों को ट्रॉफी बनाकर रखते हैं और लड़कियों के साथ गलत व्यवहार करते हैं. विकास बहल जैसे लोग यहां भरे पड़े हैं. पूरी खब़र पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अनु मालिक serial predator : सोना महापात्रा

सोना महापात्रा ने अनु मलिक को लगातार अपराध करने वाला (serial predator) कहा है. उन्होंने कहा, अनु मलिक कैलाश खेर की तरह अपराधी थे. आरोपों पर अनु ने कहा कि उन्होंने कभी सोना के साथ काम नहीं किया है. यहां तक कि उससे मुलाकात नहीं की है. उनका मतलब कुछ ऐसे केस से है जो बहुत पहले हुए थे. इनसे मेरा कोई लेना देना नहीं है. मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. वो सिर्फ मेरा नाम खींच रही हैं. पूरी खब़र पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

महानायक अमिताभ ने महिलाओं को दी नसीहत

MeToo पर अमिताभ बच्चन ने भी अपने एक पुराने इंटरव्यू को साझा करते हुए महिलाओं को नसीहत दी. महानायक ने कहा, किसी भी महिला को कार्यस्थल पर अपमानजनक आचरण नहीं झेलना चाहिए. शिकायत करें. क़ानून का सहारा लें. इससे पहले महानायक ने “ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान” की ट्रेलर लॉन्चिंग में नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया था.

Related Articles

Back to top button