देशसुर्खियां

कांग्रेसियों ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा क्षेत्रीय समस्यायों के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन।

ब्यूरो अंजनी चौबे।।

सोनभद्र दुद्धी।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष / प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेसियों ने स्थानीय समस्यायों के निराकरण हेतु क्षेत्रीय विधायक  हरिराम चेरों के नाम संबोधित ज्ञापन उनके द्वारा अधिकृत उनके पुत्र रंगराजन चेरों व प्रतिनिधि अरुण ताड़े को संयुक्त रूप से सौंपा। 

कांग्रेसियों ने प्रदेश में मौजूद समस्यायों के साथ ही साथ विधान सभा स्तरीय समस्यायों का ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व पीसीसी के सदस्य वीके मिश्रा ने कहा कि आदिवासी ,वनवासी ग्रामीणों मजदूर महिलाओं व किसानों की समस्यायों का निराकरण , कनहर विस्थापितों को छुटे पात्रों को विलम्ब पुनर्वास पैकेज, क्षेत्र में सक्रिय वन माफियाओं द्वारा  हरे भरे वृक्षों का अवैध कटान ,क्षेत्रीय लोगों को महंगे कीमतों  पर बालू मिलना, चारों तरफ स्थित पहाड़ियों से पत्थर खनन ,नदियों से अवैध रेत उत्खनन , दुद्धी ,म्योरपुर , बभनी ब्लॉक में डोंगल से अब तक लगभग  हर गांव में नरेगा  मजदूरी  व मटेरियल के पैसे का भुगतान ,अभी हुए ओला वृष्टि से किसानों के फसलों के हुए नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा,दुद्धी को जिला बनाने की मांग , हाथीनाला से शक्तिनगर तक खस्ताहाल मार्ग को तत्काल मरम्मत , साडा से हो रहे कार्यों में धांधली की उच्चस्तरीय जांच के साथ ही साथ तीनों ब्लॉक में फैले व्यापक भ्रष्टाचार को तत्काल रोक लगाए जाने का मांग किया है।इस मौके पर बिंदु गिरि, ओमप्रकाश सिंह , पांचू गिरि , बनारसी रवानी , अरुण कुमार चौबे , रमाशंकर यादव, मोहम्मद इदरीश , जयकिशुन कुशवाहा, मोहम्मद सलीम ,गंभीरा प्रधान , मोहम्मद बदरे आलम ,मोहम्मद  सकबीर, वेदप्रकाश , संतोष यादव , रमानंद राय ,राजपति साहनी, संजय मौर्या मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button