देश

प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

क्षेत्रीय सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर चैम्बर में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वितीय चरण में 86.80 किमी सड़को का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। जिससे ग्रामीण अंचलो में सड़को का जाल बिछाया जाकर क्षेत्र के लोगों को पक्की सड़को पर चलने की सुविधा मिलेगी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क श्री प्रदीप पाठक एवं संबंधित अधिकारी तथा इंजीनियर उपस्थित थे।
भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत सड़को के उन्नयन की दिशा में प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया गया है। जिसके अन्तर्गत ग्रामीण अंचलो में सड़को का निर्माण महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क के माध्यम से कराया जावेगा। उन्होंने कहा कि इन सड़को के बनने से ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा की सामग्री नजदीकी शहर से खरीदने का अवसर मिलेगा। साथ ही पशु पालन की दिशा में दुग्ध व्यावसाय का भी आसानी से कम समय में शहर में पहुंचाने की सुविधा प्राप्त होगी। जिससे किसानों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। साथ ही वे तरक्की की राह पकडने में अग्रसर होंगे।
संासद ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क के माध्यम से सड़क मार्ग बनने पर भिण्ड जिले के दूरस्थ अचंलो में बसे हुए गांव के लोग व्यावसाय गतिविधियों से सीधे जुडेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना में भिण्ड जिले के अन्तर्गत तेजी से काम चल रहा है। वर्तमान में 32 ग्रामों में सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। इन सड़को का लोकार्पण शीघ्र कराया जावेगा। उन्होंने कहा कि भिण्ड अटेर रोड से कारेपुरा तक के लिए एप्रोच रोड बनाने के भी प्रयास किए जावेंगे।
सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत 35 किमी लम्बे भिण्ड-स्योढा-पाण्डरी-टेहनगुर रोड कनावर क्षेत्र से गुजर कर टेहनगुर रोड में मिलेगी। उन्होंने कहा कि गोहद रोड से बनीपुरा-खुर्द 7 किमी लम्बी सड़क बनवाई जावेगी। इसीप्रकार मौ-स्योढा रोड से अमायन 10.80 किमी का निर्माण परियोजना में प्रस्तावित किया गया है। प्रधानमंत्री सड़क योजना में गोहद-मौ रोड से कतरोल-दंदरोआधाम के लिए 10 किमी लम्बी सड़क का निर्माण कराया जावेगा। इसीप्रकार चितौरा-पाली डिरमन 7.50 किमी सड़क बनाई जावेगी। इस प्रोजेक्ट में गोहद-मौ रोड से दंदरौआधाम जाने वाली पिपरसाना से जुडकर ग्वालियर के लिए आने जाने का रास्ता सुगम होगा। सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत सड़को की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही स्वीकृत सड़को को प्रारंभ कराने के निर्देश महाप्रबंधक को दिए।

Related Articles

Back to top button