देश

महाराष्‍ट्र ग्राम पंचायत चुनाव: BJP का दीवाली जश्‍न, शिवसेना-कांग्रेस के हाथ लगी मायूसी

मुंबई: महाराष्‍ट्र ग्राम पंचायत चुनावों में सत्‍तारूढ़ बीजेपी ने जबर्दस्‍त कामयाबी हासिल की है. राज्‍य के ग्रामीण अंचलों में पार्टी को जबर्दस्‍त समर्थन मिला है. ग्राम पंचायत चुनावों में पार्टी ने 1311 सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने 312, शिवसेना ने 295 और एनसीपी ने 297 और अन्‍य ने 453 सीटें जीतीं. प्रमुख दलों में शिवसेना सीटों के लिहाज से चौथे नंबर पर रही. सूबे की सत्‍ता में यह पार्टी, बीजेपी की सहयोगी है. हालांकि हालिया दौर में बीजेपी और शिवसेना के रिश्‍तों में तल्‍खी बढ़ी है.

बीजेपी ने भंडारा में 191 और गोंडिया में 147 सीटें जीतीं. सिंधदुर्ग में बीजेपी को 71 सीटें मिलीं. सांगली में बीजेपी को 137 सीटें और अमरावती में 150 सीटें मिलीं. इसी तरह नागपुर और कोल्‍हापुर में बीजेपी को क्रमश: 126 और 111 सीटें मिलीं.

नया रिकॉर्ड
सतारा जिले के मयानी गांव में सचिन मोहन राव गुडागे सरपंच के रूप में चुने गए. इस गांव में 60 सालों में पहली बार बीजेपी का सरपंच चुना गया है. दरअसल महाराष्‍ट्र के दूसरे चरण में 16 जिलों के 3,692 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए थे.

Related Articles

Back to top button