देश

यूपी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को गिनाया।। तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक।।

बैठक में पत्रकारों ने कहा कि विंढमगंज से हाथीनाला तक का खस्ताहाल एनएच 75 बदनुमा दाग।

ब्यूरो अंजनी चौब।।
दुद्धी।स्थानीय तहसील सभागर में यूपी सरकार के सफल तीन वर्ष पूरे होने पर एक बैठक / पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ।जहां  अतिथियों ने यूपी सरकार के तीन वर्ष के दौरान उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया गया।बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सुशील कुमार यादव ने किया वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि मौजूद रहें। 

  सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।इस सरकार में क्या ऊंच क्या नीच सभी को समान दृष्टि से सरकारी योजनाओं का लाभ निरंतर दिया जा रहा है।हर घर पेयजल योजना के तहत  दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के कुलडोमरी ,नपरा और औड़ी में 84 करोड़ 89 लाख 16 हजार रुपये से लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया गया।प्रदेश के किसानों को 36 हजार करोड़ रुपये की ऋण माफी की गई।कहा कि भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत पूरे पारदर्शिता से कार्य कर रहीं है।सौभाग्य योजना के तहत हर घर को मुफ्त में विद्युत कनेक्शन देकर गांव और मजरों को संतृप्त किया जा रहा है,पहाड़ी अंचलों में जहाँ विद्युत खम्बे नहीं पहुँच पा रहे है

उन मजरों और टोलों को सोलर लाइट से आच्छादित किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि योगी सरकार प्रधानमंत्री नगरीय आवास  योजना के तहत समाज के हर तबके के पात्रों को पक्के का घर मुहैया करा रही हैं इस योजना के अभी तक दुद्धी में आवास आबंटन के मद में 90 करोड़ की राशि मुक्त किया जा चुका है

यह सरकार पूर्व की सपा और बसपा सरकार की तुलना में कई गुना बेहतर काम कर रही है।भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ने कहा कि यूपी के 75 जिलों में इन तीन सालों के दौरान 1 करोड़ 24 लाख लोगों को फ्री में विद्युत कनेक्शन बांटे गए , बेटी बचाओ के तहत एंटी रोमियो स्कॉयड का गठन हुआ।उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को फ्री में गैस चूल्हा और सिलेंडर बांटे गए।किसान सम्मान योजना के तहत 2 हजार की राशि किसानों को दिया जा रहा है।गंगा एक्सप्रेस वे ,पूर्वांचल एक्सप्रेस  बनवाये गए और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनवाया जा रहा है।इस दौरान आपदा से मृतकों के परिजनों को उनके खाते में रकम ट्रांसफर के प्रमाण पत्र वितरण तथा वनाधिकार कानून के स्वीकृत दावों के किसानों को भौमिक पट्टा प्रमाण पत्र का वितरण विधायक श्री चेरों के हाथों किया गया।इस दौरान मझौली ग्राम के  वनाधिकार समिति  सचिव रामकुमार को श्मशान घाट के लिए 540 वर्गमीटर की वन भूमि का पट्टा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया

एसडीएम ने बताया कि दुद्धी में अभी तक 146 वनाधिकार दावों को स्वीकृत किया गया है।बैठक के उपरांत  पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने कहा कि सरकार की तीन साल की उपलब्धि तो बखूबी गिनाई जा रही है लेकिन विंढमगंज से हाथीनाला का एनएच 75 की 38 किमी सड़क बदनुमा दाग है जो सरकार द्वारा क्षेत्र में की गई सभी उपलब्धियों ढ़क दे रही है।इस पर विधायक श्री चेरों ने कहा कि इस सड़क का निर्माण हेतु केंद्रीय मंत्री को पत्र भेजा जाएगा वहीं डीएम से मिलकर खनन निधि से ही इस सड़क की तत्काल बनवाएं जाने की मांग की जाएगी।इस दौरान भाजपा नेता कमलेश सिंह कमल , संजू तिवारी ,प्रेमनारायण उर्फ़ मोनू, के साथ  बीडीओ रमाकांत सिंह , नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या, एबीएसए आलोक कुमार ,एसडीओ फारेस्ट  मनमोहन मिश्रा,कुंजमोहन वर्मा ,कानूनगो मनेही राम के साथ कई गांवों के लेखपाल मौजूद रहें।संचालन लेखपाल तेजप्रताप मौर्या ने किया।

Related Articles

Back to top button