देश

कंसास में भारतीय टेकी श्रीनिवास कुचीभोतला की हत्‍या करने वाले एडम को उम्रकैद

वॉशिंगटन। अमेरिका के कंसास में भारतीय टेकी श्रीनिवास कुचीभोतला की हत्‍या करने वाले अमेरिकी नेवी वेटरन एडम पुरिंटन को उम्र कैद की सजा सुनाई दी गई है। हैदराबाद के श्रीनिवास की 22 फरवरी 2017 को कंसास सिटी के एक बार में हत्‍या कर दी गई थी। 32 वर्षीय श्रीनिवास के अलावा उनके दोस्‍त आलोक मदासानी पर भी गोली चलाई गई थी थी और वह घायल हो गए थे। इसके अलावा इस नेवी वेटरन का पीछा करने वाले एक बाइस्‍टैंडर को भी इस घटना में गोली लगी थी। यह घटना कंसास सिटी के ऑस्टिन बार में हुई थी।

क्‍या हुआ था उस दिन
इस वर्ष मार्च में एडम को इस घटना का दोषी माना गया था और उन्‍हें शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। यह मामला नस्‍लभेद से जुड़ा था। गवाहों ने बताया कि एडम बार में दाखिल हुए और उन्‍होंने रंगभेदी टिप्‍पणियां शुरू कर दीं। इसके साथ ही उन्‍होंने श्रीनिवास और उनके दोस्‍त आलोक पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। श्रीनिवास और आलोक दोनों अपने ऑफिस के बाद इस बार में आए थे। एडम को पहले बार से जाने के लिए कहा गया। वह चला भी गया लेकिन थोड़ी ही देर के बाद लौटा और चिल्‍लाने लगा, ‘गेट आउट ऑफ माइ कंट्री।’ इसके बाद उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वहीं इस घटना में बीच-बचाव करने वाले तीसरे व्‍यक्ति इयान ग्रिलियॉट को भी इस में गोली लग गई थी। कंसास में फेडरल जज ने पुरिंटन को फर्स्‍ट डिग्री मर्डर का दोषी माना और उसे 165 माह की सजा सुनाई गई।

क्‍या कहा पत्‍नी ने
कुचीभोतला और मदासानी उस समय अमेरिका आए थे जब दोनों स्‍टूडेंट्स थे। दोनों ही घटना के समय जीपीएस बनाने वाली कंपनी गारमिन के साथ काम करते थे। मदासानी ने जांचकर्ताओं को बताया कि एडम ने गोली चलाने से पहले पूछा था कि वे दोनों वहां पर कानूनी तरीके से रह रहे हैं। शुक्रवार को जिस समय एडम को सजा सुनाई जा रही थी, श्रीनिवास के परिवार का कोई भी सदस्‍य वहां पर मौजूद नहीं था। लेकिन श्रीनिवास की पत्‍नी सुनयना दुमला ने बयान जारी किया है। उन्‍होंने कहा है कि काश एडम उनके पति को उनके त्‍वचा के रंग से अलग देख पाता जो कि एक खूबसूरत और दयालु हृदय वाले व्‍यक्ति थे। उन्‍होंने बताया कि वह और श्रीनिवास दोनों ही कंसास में अपने ड्रीम होम में एक परिवार की तरह रहने का सपना देख रहे थे लेकिन एडम ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया।

Related Articles

Back to top button