देश

विधायक की सीएम को चिट्ठी, क्षेत्र में ही हो रहा अपमान

भोपाल। भाजपा में विधायकों और मंत्रियों के बीच चल रही खींचतान रविवार को खुलकर सामने आ गई। मुरैना जिले के सुमावली से विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखकर शिकायत की है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में उनका अपमान किया जाता है। सिकरवार ने इस मामले को विधायक दल की बैठक में भी उठाने की बात कही है।

दरअसल, मुरैना में ज्ञानोदय विद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह के लिए विधायक को अधिकारियों द्वारा देरी से सूचना दी गई थी। इसके साथ ही आमंत्रण पत्र में विधायक का नाम सबसे आखिर में लिखा गया था। इससे विधायक नाराज हो गए और कार्यक्रम में नहीं गए।

इस कार्यक्रम में मुरैना की प्रभारी मंत्री माया सिंह के अलावा आदिम जाति कल्याण मंत्री लाल सिंह आर्य और स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह पहुंचे थे। अपनी उपेक्षा से नाराज विधायक ने अधिकारियों और मंत्री की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने साफ कर दिया कि यदि ऐसे ही अपमान होता रहा तो सरकार के किसी कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा।

जियोस का भी बहिष्कार किया
विधायक सिकरवार ने मुरैना में उसी दिन हुई जिला योजना समिति (जियोस) की बैठक का भी बहिष्कार किया था। सिकरवार के मुताबिक जियोस की बैठक सिर्फ औपचारिकता रह गई है।

बस व्यवस्था की लड़ाई है
क्षेत्र में अधिकारी मनमर्जी से काम कर रहे हैं। प्रभारी मंत्री औपचारिकता के लिए जिलों में आते हैं। मेरी माया सिंह से कोई अनबन नहीं है, बस व्यवस्था की लड़ाई है। इस बात को विधायक दल की बैठक में रखूंगा।

Related Articles

Back to top button