देश

पहली बार विदेशी हवाई क्षेत्र में मिलिट्री एक्सरसाइज में उड़ान भरेगा LCA तेजस

अभ्यास में भारतीय वायुसेना के पांच लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस और दो सी-17 ग्लोबमास्टर III विमान शामिल हो रहे हैं

भारतीय वायु सेना (IAF) की एक टुकड़ी, जिसमें 110 “वायु योद्धा” शामिल हैं, संयुक्त अरब अमीरात के अल दहफरा एयरबेस में अभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग VIII’ में भाग लेने के लिए पहुंची है. सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने एक बयान में यह जानकारी दी है. अभ्यास में भारतीय वायुसेना के पांच लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस और दो C-17 ग्लोबमास्टर III विमान शामिल हो रहे हैं.

यह पहला अवसर है जब एलसीए तेजस भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय उड़ान अभ्यास में भाग लेगा.

एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग एक बहुपक्षीय हवाई अभ्यास है जिसमें यूएई, फ्रांस, कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, यूके, बहरीन, मोरक्को, स्पेन, कोरिया गणराज्य और अमेरिका की वायु सेनाएं भाग लेंगी. यह अभ्यास 27 फरवरी से 17 मार्च तक होना है.

पीआईबी ने बयान में कहा है कि अभ्यास का उद्देश्य विभिन्न लड़ाकू अभियानों में भाग लेना और विभिन्न वायु सेनाओं के सर्वोत्तम अभ्यासों से सीखना है.

 

Related Articles

Back to top button