देश

वृहद विधिक सेवा शिविर 24 फरवरी को ग्राम असीरगढ़ में होगा आयोजित

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा ग्राम असीरगढ़ स्थित हॉयर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में आगामी 24 फरवरी 2018 (शनिवार) को प्रातः 11 बजे से वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। वृहद विधिक सेवा शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायें। यह निर्देश जिला सत्र न्यायाधीश श्री एस.बी.वर्मा ने शुक्रवार को जिला न्यायालय सभागृह में पीएलवी की बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समस्त विभागों में संचालित शासकीय योजनाओं से प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना हैं। साथ ही शिविर में आने वाले आवेदकों की समस्याओं का निराकरण संबंधित विभाग द्वारा किया जायेगा। उन्होंने समस्त पीएलवी को निर्देशित किया कि, शिविर के पूर्व ग्रामों में जाकर डोर-डोर सर्वे कर लिया जायें। साथ ही पात्र हितग्राहियों को पहले से ही चिन्हित कर लिया जायें। बैठक में उन्होंने सभी पीएलबी से सुझाव भी मांगे।
28 विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे
वृहद विधिक सेवा शिविर में 28 विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे। स्टॉलों पर विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से लोगों को मिल सकें, इसके लिए पम्पलेट, ब्रोसर उपलब्ध रहेंगे, ताकि शिविर में आने वाले नागरिकों को आसानी से योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकें। बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री के.एम.अहमद ने कहा कि शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने समस्त पीएलवी से कहा कि योजनाओं की जानकारी होना जरूरी हैं ताकि जब प्रचार-प्रसार करने फील्ड में जाये तो नागरिकों को योजनाओं की जानकारी आसानी से दी जा सकें। उन्होंने कहा कि शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट वितरित किया जायें। उन्होंने बैठक में शिविर की संपूर्ण रूपरेखा बताई। बैठक में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री उपेन्द्र सोनकर, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री एस.गुप्ता, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्री आर नंदेश्वर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री के.एम.अहमद, न्यायाधीश श्री आर.के.पाटीदार, न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एन.जिरेती, न्यायाधीश श्री एच.एल.अलावा, न्यायाधीश श्री रविनायक, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल, पीएलवी श्री महेन्द जैन, सोनाली शाह, फोजिया सोड़ावाला, आशा दलाल, एल.एल.लोवंशी, निलेश छत्रे, रितु भमोरे, मेघा चौधरी, जया भावसार, दुर्गा पवार सहित बुरहानपुर, नेपानगर और शाहपुर के पीएलवी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button