देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले अमित शाह बंगाल में करेंगे दो रैलियां

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी 29 जनवरी को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राज्य में दो अलग-अलग स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

आगामी 16 जनवरी को सिलीगुड़ी में अमित शाह की जनसभा होने जा रही है, जबकि उसके एक हफ्ते बाद राजधानी कोलकाता में भी भाजपा अध्यक्ष की जनसभा होगी। शनिवार को प्रदेश भाजपा सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है। बताया गया है कि सबसे पहले 16 जनवरी को उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में अमित शाह की जनसभा होगी। उसके बाद उनकी दूसरी जनसभा कोलकाता में प्रस्तावित है।

कोलकाता की जनसभा के लिए तारीख अभी तय नहीं की जा सकी है, लेकिन पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 23 या 24 जनवरी को यह जनसभा हो सकती है। 2019 के आम चुनाव से पहले ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के जरिए भाजपा चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत करेगी। इसके पहले अमित शाह की जनसभा को वार्मअप के तौर पर देखा जा रहा है।

प्रदेश भाजपा सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अमित शाह की सिलीगुड़ी रैली की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन के पास आवेदन भी दे दिया गया है। राज्य सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए कोई रोक टोक नहीं है इसलिए इन कार्यक्रमों में पार्टी को किसी कानूनी अड़चन का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस बीच पार्टी की प्रस्तावित रथ यात्रा फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। आगामी मंगलवार को इस पर सुनवाई होनी है।

माना जा रहा है कि अगर न्यायालय से रथ यात्राओं को अनुमति मिलती है तो भारतीय जनता पार्टी सीमित समय में संक्षिप्त रथ यात्रा निकालेगी जिसमें अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button