देश

J&K: बांदीपुरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में आतंकी को मार गिराया

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया, जबकि एक अन्‍य आतंकी को घेर लिया गया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है. दरअसल, गुरुवार सुबह बांदीपुरा के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी के शक में कॉर्डन तलाशी अभियान चलाया था. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को देखते ही आतंकी घबरा गए और फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों की फायरिंग का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी फायरिंग की, जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुबह शकुरदीन गांव में घेराबंदी कर आंतकवादियों की तलाश में अभियान शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. अधिकारी ने बताया कि इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है. आतंकियों की तलाश में सैन्यबल कार्रवाई कर रहे हैं.

बड़ी संख्या में हो सकते हैं आतंकी
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब सवा पांच सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया था. हालांकि आतंकी कितनी संख्या में हैं और कहां पर छिपे हो सकते हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है.

Related Articles

Back to top button