देश

ईरान परमाणु समझौते से अलग हो सकता है अमेरिका, ट्रंप का ऐलान आज

वाशिंगटन । ईरान परमाणु समझौते से हटने को लेकर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपने निर्णय के बारे में मंगलवार को बताएंगे। इससे पहले भी ट्रंप कई बार समझौते से बाहर निकलने की धमकियां दे चुके हैं।

ट्रंप ने ट्वीट में कहा, ‘ईरान डील पर अपने निर्णय के बारे में व्‍हाइट हाउस में मैं कल दोपहर 2 बजे बताऊंगा।‘ अपने चुनावी अभियान के बाद से ही ट्रंप ने ईरान परमाणु समझौते को बार-बार उठाया। ट्रंप ने कहा था कि वह 12 मई को यह तय करेंगे कि साल 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते को जारी रखेंगे या नहीं। इस समझौते के तहत ईरान पर लगे कई प्रतिबंध हटा लिए गए थे।

ईरान के साथ परमाणु समझौते पर दस्तखत करने वाले देशों में से अमेरिका को छोड़कर बाकी सभी देश चाहते हैं कि ईरान के साथ तीन साल पहले हुआ अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौता बना रहे। इस समझौते के बाद ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को रोक दिया था, जिसके बदले में अमेरिका ने ईरान पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में ढील दी थी। लेकिन अब अमेरिका का कहना है कि ईरान ने दुनिया से छिपकर परमाणु कार्यक्रम जारी रखा।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने पूर्व विदेश मंत्री जॉन कैरी की ईरान डील को बचाने वाली कूटनीति को लेकर आलोचना की थी। इस बीच ईरान के राष्ट्रपति ने अमेरिका को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि वह तेहरान और 6 वैश्विक शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते से बाहर न निकले। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने नए समझौते पर चर्चा से इनकार के अपने पुराने रुख को दोहराया।

ट्रंप के अनुसार इस डील के जरिए परमाणु हथियारों पर नियंत्रण से ईरान को नहीं रोका जा सकता है। पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंपने इशारा किया है कि वे इस परमाणु समझौते से अमेरिका को हटा सकते हैं जबकि अमेरिका के यूरोपीय सहयोगियों द्वारा इसका विरोध किया गया है।

Related Articles

Back to top button