देश

IPCC Result 2017: ICAI ने घोषित किए आईपीसीसी नवंबर परीक्षा के रिजल्ट

ICAI IPCC Result Nov 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने IPC नवंबर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी अब अपने रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं। ICAI ने रविवार को नतीजे घोषित किए। बता दें लगभग 2,13,585 उम्मीदवार इस इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा 419 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। अहमदाबाद के रहने वाले धर्मेंद्रभाई सेठ ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं दूसरे स्थान कोलकात के अरविंद जयराम और तीसरे पर मुंबई की सिमरन केस्सर रहीं। अभ्यर्थियों का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 26.72 फीसदी रहा। रिजल्ट्स के साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। चलिए अब आपको बताते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। उम्मीदवार अपने नतीजे वेबसाइट icaiexam.icai.org और icai.nic.in से चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट्स
सबसे पहले ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। परीक्षा नतीजे देखने के लिए ‘Intermediate (IPC) Examination : Nov 2017’ लिंक पर क्लिक करें। वहीं यूनिट्स रिजल्ट चेक करने के लिए ‘Intermediate (IPC) Examination – UNITS : Nov 2017’ के लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी डीटेल्ट्स भरें। नतीजे देखने के लिए आप रोल नंबर, पिन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। डीटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट खुल जाएगा।

मेरिट लिस्ट
इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम के साथ ही मरेटि लिस्ट भी जारी हो चुकी है और इसे भी उम्मीदवार वेबसाइट www.icai.nic.in पर देख सकते हैं। इसके लिए
आपको वेबसाइट पर लॉगइन कर, ‘CHECK MERIT LIST’ से ‘Intermediate (IPC) Examination : Nov 2017’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां आपको अपनी डीटेल्स में रोल नंबर भरना होगा। रोल नंबर भरने के बाद कैप्शा कोड डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button