देश

SC/ST एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद

SC-ST एक्ट में बदलाव को लेकर दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. हिंदी बेल्ट के राज्यों में बंद का व्यापक असर देखने को मिल सकता है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग में 1 अप्रैल 2018 को हुई मुठभेड़ पिछले दस साल में सबसे बड़ी मुठभेड़ है क्योंकि उस जगह पर हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर का सबसे बड़ा ग्रुप छिपा हुआ था. एक साथ देखिए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें.

1- SC/ST एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद, बिहार-ओडिशा में रोकी गईं ट्रेनें

एससी/एसटी एक्ट में बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बड़ी संख्या में दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. दरअसल, पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल होने पर चिंता जाहिर करते हुए इसमें कुछ बदलाव किए थे. कोर्ट के इस फैसले पर दलित संगठन कानून को कमजोर करने की दलील दे रहे हैं और लगातार विरोध में आवाज उठा रहे हैं.

2- पत्थरों की बौछार के बीच सेना ने ऐसे मार गिराए 12 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग में 1 अप्रैल 2018 को हुई मुठभेड़ पिछले दस साल में सबसे बड़ी मुठभेड़ है क्योंकि उस जगह पर हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर का सबसे बड़ा ग्रुप छिपा हुआ था. उसकी घेराबंदी रात को ही सेना और सुरक्षाबलों ने की थी. उस घर को ध्वस्त कर दिया गया था, जहां ये पूरा ग्रुप था. अभी मारे गए आतंकवादियों की पहचान होनी बाकी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मारे गए आतंकवादियों में कुछ प्रमुख कमांडर भी हैं.

3-इराक से मिले 38 भारतीयों के शव, आज स्वदेश लेकर आएंगे वीके सिंह

इराक के मोसुल में बंधक बना कर मार डाले गए 38 भारतीय मजदूरों के शव भारतीय अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं. विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह रविवार को विशेष विमान के जरिए मोसुल गए थे. जिसके बाद आज वो भारत लौट रहे हैं. वीके सिंह ने आजतक से बताया कि 38 भारतीयों के शव उन्हें सौंप दिए गए हैं. वीके सिंह ने बताया, ‘शव सौंपने के लिए इराकी सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं. 38 लोगों के शव हमें मिल गए हैं, जबकि 39वें शव का डीएनए मैच किया जाना अभी बाकी है. ऐसा लगता है कि इनमें से ज्यादातर लोग आईएसआईएस आतंकियों की गोलियों का शिकार बने हैं.’

4- सरकार आज दाखिल करेगी SC/ST एक्ट पर पुनर्विचार याचिका

SC/ST एक्ट पर विपक्ष और सांसदों के विरोध पर सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लेकर अब सरकार सोमवार को पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी. एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को लेकर केंद्र सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा है. इस मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को लगातार निशाना बनाया, वहीं एनडीए के दलित और आदिवासी सांसदों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस मामले में कदम उठाने की गुजारिश की थी.

5- भारतीय सेना ने 11 महीने बाद लिया लेफ्टिनेंट उमर फयाज की शहादत का बदला

आखिरकार भारतीय सेना ने 11 महीने बाद अपने जांबाज अधिकारी उमर फयाज की हत्या का बदला ले लिया है. रविवार को सेना ने जम्मू-कश्मीर में 12 आतंकियों को मार गिराया. शोपियां में मारे गए आतंकवादियों में इशफाक मलिक और रईस ठोकर नाम के आतंकवादी भी शामिल हैं, जो उमर फयाज की हत्या में शामिल रहे हैं. मालूम हो कि पिछले साल मई में आतंकवादियों ने 22 वर्षीय लेफ्टिनेंट फयाज की घर से खींचकर कायरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी थी.

Related Articles

Back to top button