देश

प्रद्युम्न केस: हरियाणा पुलिस पर उठे सवाल, पुलिसवालों के कॉल रिकॉर्ड की जांच होगी

गुड़गांव.प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर केस की जांच में सीबीआई ने हरियाणा पुलिस के रोल पर गंभीर सवाल उठाए हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, मर्डर केस की जांच में हरियाणा पुलिस ने कई सबूूतों को नजरअंदाज कर उन्हें मिटाने की कोशिश की। इसके बाद बगैर किसी पुख्ता आधार के कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। शक के घेरे में आए कुछ पुलिसवालों के कॉल रिकॉर्ड की जांच हो रही है। उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल एक्शन लिया जा सकता है। बता दें कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर प्रद्युम्न (7 साल) की हत्या कर दी गई थी। सीबीआई ने इस मामले में स्कूल के 11th क्लास के स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है।

आरोपी स्टूडेंट देर रात तक तारक मेहता…देखता रहा

– रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी स्टूडेंट को फरीदाबाद के जुवेनाइल होम में रखा गया है। यहां उसने शनिवार को पहली रात बेफिक्र होकर काटी। रात को 1 बजे तक वह टीवी पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ देखता रहा। इससे पहले एक फिल्म भी देखी।
– रात को साथी लड़कों ने उससे घटनाक्रम पूछने की कोशिश की, लेकिन वह किसी से घुलामिला नहीं। सुबह भी जल्द उठा। नहाने के बाद सभी लड़कों के साथ पूजा-अर्चना की। सुबह के नाश्ते में रोटी और आलू की सब्जी, दोपहर के खाने में दाल-चावल ही खाए। शाम को भोजन के साथ मिली खीर भी खाई।
न्यूज चैनल नहीं देखना चाहता है आरोपी स्टूडेंट
– साथियों ने रविवार को न्यूज चैनल लगाकर देखने की इच्छा जाहिर की, लेकिन हत्यारोपी स्टूडेंट बाहर चला गया। जब साथियों ने पूछा तो कुछ बोला नहीं। हालांकि बाद में सुपरिटेंडेट ने हिदायत जारी कि जब तक आरोपी न्यूज चैनल न देखना चाहे, तब तक उसकी पसंद का चैनल लगाए।

पियानो बजाएगा प्रद्युम्न का हत्यारोपी

– जुवेनाइल होम सुपरिटेंडेंट दिनेश यादव ने बताया कि प्रद्युम्न के हत्यारोपी को पियानो बजाने का शौक है। वह स्कूल में प्रार्थना के वक्त भी इसे बजाता था। उसने एक-दो साथियों से पियानो बजाने की बात कही है।
– संभव है कि जुवेनाइल होम में उसे सुबह की प्रेयर और शाम के वक्त की पूजा में पियानो बजाने की इजाजत दी जाए, लेकिन इससे पहले उसके लिए पियानो का बंदोबस्त करना होगा।
आरोपी डमी प्रद्युम्न को लेकर बाथरूम में गया
– शनिवार सुबह सीबीआई ने आरोपी स्टूडेंट के साथ रेयान स्कूल के बाथरूम में क्राइम सीन रीक्रिएट किया। उसे टेडी बियर देकर पूछा कि बताओ, प्रद्युम्न को चाकू कैसे मारा था और उसके बाद कहां-कहां गए थे?
– इसके बाद आरोपी डमी प्रद्युम्न के गुलाबी टेडी बीयर को लेकर बाथरूम के अंदर गया। इस दौरान माली, टीचर और बाकी स्टाफ को भी वहीं खड़ा किया गया, जहां वह हत्या वाले दिन खड़े थे। इनके मूवमेंट की टाइमिंग भी नोट की गई।
– इसके पहले 8 सितंबर की सुबह भी आरोपी से मर्डर केस के दिए उसकी एक्टिविटीज को लेकर सिलसिलेवार पूछताछ की गई। इस दौरान सीबीआई टीम ने कई जगहों के बीच की दूरियां नापीं और वहां आने-जाने का टाइम नोट किया था।
मामले में 3 लोग पहले हुए थे अरेस्ट
– इस मामले में पहले स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार, रेयान ग्रुप के ऑफिशियल फ्रांसिस थॉमस और जीसस थॉमस को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में फ्रांसिस और जीसस को बेल दे दी गई थी।
कब हुआ था रेयान स्कूल में मर्डर?
– गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे का मर्डर कर दिया गया था। बॉडी टॉयलेट में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को अरेस्ट किया था। आरोपी 8 महीने पहले ही स्कूल में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था।
– अशोक ने मीडिया को बताया था, ”मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया। उसने मुझे देख लिया। मैंने उसे पहले देखा धक्का दिया। फिर खींच लिया। वह शोर मचाने लगा तो मैं डर गया। फिर मैंने उसे दो बार चाकू से मारा। उसका गला रेत दिया।”
– बाद में सीबीआई ने जांच की। इसके बाद 11वीं के स्टूडेंट को इस मर्डर केस में आरोपी बनाया गया।

Related Articles

Back to top button