देश

गुजरात-हिमाचल विधानसभा चुनावों की तारीख का आज हो सकता है एलान

नई दिल्ली. इलेक्शन कमीशन (ईसी) गुरुवार शाम हिमाचल प्रदेश और गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावाें की तारीखों का एलान कर सकता है। ईसी ने शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल नवम्बर में और गुजरात का दिसम्बर में पूरा होगा। बता दें कि गुजरात की राजनीति में 16 साल बाद यह पहला मौका है जब बीजेपी नरेंद्र मोदी के बतौर सीएम कैंडिडेट के बगैर यह चुनाव लड़ेगी। पहले ही हो चुकी तारीखों के एलान में देरी…
– कुछ मीडिया खबरों मंे कहा जा रहा है कि ईसी गुरुवार को सिर्फ हिमाचल प्रदेश के चुनावों की तारीखों का एलान करेगा, जबकि गुजरात की तारीखों को एलान अगले हफ्ते किया जाएगा। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ईसी दोनों राज्यों की तारीखों का एलान एक साथ करेगा।
– ईसी ने 2 दिन पहले ही गुजरात का दौरा पूरा किया है। ईसी के स्पोक्स पर्सन ने सोमवार या दिवाली के बाद चुनावी तारीखों के एलान की उम्मीद जताई थी, अब ईसी के अफसरों को कहना है कि चुनाव कार्यक्रम के एलान में पहले ही देरी हो चुकी है।
गुजरात के पिछले असेंबली इलेक्शन पर एक नजर
गुजरात
पार्टी 2012 विधानसभा चुनाव वोट शेयर 2014 लोकसभा चुनाव
बीजेपी 115 47.9 % 26
कांग्रेस 61 38.9 % 00
जीपीपी 2 3.6 % 00
एनसीपी 2 3.6 % 00
जेडीयू 1 5.8 % 00
इंडिपेंडेंट्स 1 2.9 % 00
* विधानसभा की 182 सीटें, लोकसभा की 26 सीटें हैं।
हिमाचल के पिछले असेंबली इलेक्शन पर एक नजर 2014 लोकसभा चुनाव
पार्टी 2012 विधानसभा चुनाव वोट शेयर
कांग्रेस 36 42.8% 04
बीजेपी 26 38.5% 00
एचएलपी 1 1.9% 00
इंडिपेंडेंट्स 5 12.1% 00
अन्य 2 4.7% 00
* विधानसभा की 60 सीटें, लोकसभा की 4 सीटें हैं।
दोनों राज्यों में इलेक्शन के बड़े किरदार
गुजरात: नरेंद्र मोदी, अमित शाह, विजय रूपाणी, राहुल गांधी, हार्दिक पटेल, अरविंद केजरीवाल
हिमाचल प्रदेश: नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राहुल गांधी, वीरभद्र सिंह,
इन चुनावों का देशभर में महत्व है, क्योंकि
– इन 2 राज्यों में 4.55 करोड़ वोटर हैं, यानी देश के कुल वोटर का 5.6% है।
– देश की कुल 4033 विधानसभा सीटों में से 150 यानी 3.72% इन राज्यों में हैं।
– इन 150 सीटों में से अभी 58.26% बीजेपी के पास 40.08% कांग्रेस के पास हैं।
– कुल 545 लोकसभा सीटों में से 30 यानी 5.5% सीटें इन 2 राज्यों में हैं।
– इन राज्यों में सभी 30 लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में हैं।

Related Articles

Back to top button