देश

गुजरात चुनावः एक किलो सोना पहनकर वोट मांग रहे ‘गोल्डन कैंडिडेट’ की जमानत जब्त

गुजरात विधानसभा चुनाव में कई चर्चित शख्सियतों की किस्मत दांव पर लगी हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा कई ऐसे नेता थे, जिन्होंने इन चुनावों में पूरी ताकत झोंक दी थी. भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले वाले इस चुनाव में शिवसेना के एक ‘कैंडिडेट’ ने हार के बावजूद सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

दरअसल, अहमदाबाद के दरियापुर-51 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कुंजल पटेल प्रचार के दौरान ‘गोल्डन कैंडिडेट’ के नाम से मशहूर हो गए थे. ऐसा इसलिए क्योंकि वो लगभग एक किलो सोना पहनकर मतदाताओं के बीच वोट मांगने जा रहे थे. हालांकि, ये बात अलग है कि इस चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई.

कुंजल पटेल का कहना कि वह सोना पहनने के शौकीन हैं. उनके घर का सोना है जो वे पहन कर घूमते हैं. जिसमें आधा पत्नी और भाई का है. प्रचार के दौरान कुंजल के गले में सोने का हार, हाथ में सोने के कड़े और दूसरे आभूषण देखे गए.

-चुनाव आयोग में कुंजल पटेल ने कुल 49 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की थी. जिसमें उनके पास 24 हजार कैश और 45 तोला सोना, दो कार होने की जानकारी दी गई.

Related Articles

Back to top button