देश

त्योहारों में अपने घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, 1 मिनट में बुक हो जाएगी तत्काल टिकट, जानिए कैसे

नई दिल्लीः महीनों पहले टिकट नहीं बुक कर सके लोग अब त्योहारी सीजन में अपने घर जा सकेंगे. जी हां दिवाली और छठ के दिनों में ट्रेन से अपने घर जाने वालों के लिए खुशखबरी है. आज हम आपके लिए पास्ट तत्काल बुकिंग का ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप 1 मिनट से भी कम वक्त में तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे.

तत्काल टिकट बुक करने का फास्ट तरीका बायहटके डॉट कॉम तत्‍काल बुकिंग के लिए फास्ट तरीका लेकर आई है. इसके लिए आपको गूगल पर Tatkal For Sure ब्राउजर एक्सटेंशन सर्च कर उसे फायरफॉक्स या क्रोम एक्सटेंशन स्टोर पर जाकर Add to Chrome के जरिए एड करना होगा. इसे एड करने के बाद आपको इसे परमिशन Allow करना होगा. इसके बाद अगले स्टेप में आपको तत्काल फॉर श्योर एक्सटेंशन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके पास 4 ऑप्शन आएंगे, जिसमें सबसे पहले आपको IRCTC पर लॉगइन करना होगा.

इसके बाद अपनी यात्रा की डिटेल लॉगइन करने के बाद आपको अपने सफर की पूरी जानकारी वहां भरनी होगी. अगले स्टेप में सफर करने वाले यात्री का पूरा ब्यौरा भरना होगा. फिर आखिरी में आपको टिकट के फेयर का पेमेंट ऑप्शन दिखेगा. आप यहां भी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या फिर पेमेंट वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट के बाद आपको बुक नाउ पर क्‍लिक करना है. आपका तत्काल टिकट बुक जाएगा.

Related Articles

Back to top button