देश

पारदर्शिता और समय पर लोगों के काम से आएगा सुशासन – कलेक्टर

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म-दिवस 25 दिसम्बर एक दिन पश्चात सुशासन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने कहा कि शासकीय कार्यप्रणाली में सुशासन लाने के लिए डिजिटल तथा ई सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए। इन सेवाओं से जहां एक ओर लोगो के काम शीघ्र होंगे, वहीं सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आएगी, जिससे लोगो का भरोसा बडे़गा।
श्रीमती वालिम्बे ने कहा कि शासकीय कामकाज में सुशासन लाने में लोक सेवा गारण्टी अधिनियम की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन के तहत लोगो की शिकायतों का त्वरित निराकरण हो रहा है। उन्होने कहा कि सभी शासकीय सेवकों को अपने विभागीय कार्य, योजनाओं का क्रियान्वयन तथा शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करना भी सुशासन है। उन्होनें कहा कि सुशासन की स्थापना के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जनकल्याण के लिए बुद्धि, विवेक, निष्ठा, लगन, ईमानदारी और पुरी क्षमता से कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि सुशासन के लिए प्रत्येक स्तर पर शासकीय सेवकों और आम आदमियों को योगदान देना होगा। उन्होने कहा कि अपनी क्षमताओं का उपयोग करने और आम आदमी तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करने की बात कही। कलेक्टर श्रीमती वलिम्बे ने उपस्थित लोगो को सुशासन की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन के प्राचार्य श्री आनंद शर्मा नें पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचयित कविताओं का पाठ किया। इसके पूर्व ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक महेन्द्र नायक तथा ई-दक्ष केन्द्र के संचालक श्री मोदी ने डिजिटल कैश-लैस तथा शासकीय सेवाओं के ऑनलाइन संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री अमनवीर सिंह बैस, डिप्टी कलेक्टर एमपी बरार, डिप्टी कलेक्टर मोहिनी वर्मा सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button