देश

गोल्ड मेडलिस्ट पवन कुमावत का भव्य स्वागत

रिपोर्ट –नितेश शर्मा ,जयपुर (राज.)

भारत को दिलाये 2 स्वर्ण पदक

राजस्थान के जयपुर के रहने वाले पवन कुमावत ने पिछले सप्ताह में भारत को थाईलैंड में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में पवन ने पहले आयोजित हुई प्रतियोगिता में इंकलाब बेंच प्रेस में 245 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता तो वहीं स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में 240 किलो वजन उठाकर दूसरा गोल्ड भी भारत की झोली में डाला| जयपुर जिले के फुलेरा रेल नगरी में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में पवन कुमावत का भव्य स्वागत किया गया फुलेरा खेल गुरु पुरस्कार समिति एवम फ्लाई –हाई एडवांस संस्थान के द्वारा आयोजित इस स्वागत समारोह में भारी जनसमूह के बिच पवन कुमावत का अभिवादन स्वागत किया गया |जेसे ही पवन कुमावत अपनी गाड़ी से स्वागत स्थल पर पहुचे उपस्थित जनसमूह ने माला पहनाकर अभिवादन किया |मंच पर स्वर्ण पदक विजेता चैंपियन पवन कुमावत को नगर के प्रतिनिधियों द्वारा राजस्थानी परम्परा अनुसार साफा और माला पहना कर सम्मानित किया गया |पवन कुमावत ने न केवल राजस्थान का बल्कि पुरे भारत देश का नाम रोशन किया है  पवन ने थाईलैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मात देकर गोल्ड मेडल जीते. जयपुर के रहने वाले पवन किसान के बेटे हैं और 12 साल के करियर में अब तक कुल 268 मेडल जीत चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पवन ने जहां 9 गोल्ड मेडल जीते हैं तो वहीं राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 58 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पवन 144 सिल्वर और 22 कांस्य पदक भी हासिल कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button