देश

प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय जियोटेग करें

जनपद पंचायत पेटलावद की ग्राम पंचायतो के सचिव एवं रोजगार सहायक की बैठक का आयोजन आज पेटलावद में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने की। बैठक में एसडीएम पेटलावद श्री हर्ष पंचोली, सीईओ जनपद श्री घनघोरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्देशित किया कि मनरेगा योजना अंतर्गत जॉबकार्ड धारी परिवार के संयुक्त बैंक खाते के साथ ही एकल खाते बैंक में खुलवाये एवं बैंक खातों से आधार लिंक का कार्य त्वरित गति से करे, जियो मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्यो एवं भवनों के फोटो एप पर दर्ज करे, मजदूरी भुगतान लंबित ना रहे यह सुनिश्चित करे। प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन आवासो एवं स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य को जियो टेग करे, ताकि हितग्राहियों को आवास की किश्त एवं शौचालय की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा सके। मनरेगा अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार रजिस्टर संधारित किये जाये। अपने क्षेत्रान्तर्गत सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के तहत पेंशन प्रकरण स्वीकृत करे, मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाअन्तर्गत पात्र परिवारो की कन्याओ का विवाह करवाने हेतु प्रस्ताव तैयार करे, मुख्यमंत्री भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में पात्र मजदूरो का ऑनलाईन पंजीयन कर उन्हें विभिन्न उपयोजनाओ जैसे विवाह सहायता, प्रसूति सहायता योजना, अन्त्येष्टि योजना, छात्रवृति योजना, मैघावी छात्रवृति योजना, इत्यादि में पात्रतानुसार मजदूरो को लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करे। ग्रामीणजनो को शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहित करे एवं जिन लोगो ने शौचालय निर्माण कर लिया है उन्हे शौचालय का उपयोग करने के लिए समझाईश दे। पूरे पेटलावद ब्लाक को दिसम्बर माह में ओडीएफ खुले में शौच से मुक्त करवाने के लिये जनसहभागिता के साथ कार्य करे।

Related Articles

Back to top button