देश

गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां 15.60 लाख रुपए में नीलाम हुआ एक लड्डू

हैदराबाद। हैदराबाद के बालापुर इलाके में भगवान गणेश के पंडाल में एक लड्डू की नीलामी 15.60 लाख रुपए में हुई। यह नीलामी हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर की जाती है। इस लड्डू को खरीदने के लिए कई लोगों ने बोली में हिस्सा लिया था। लेकिन, नागम तिरुपति रेड्डी नाम के एक शख्स ने 15.60 लाख रुपए की बोली लगाकर लड्डू अपने नाम किया।

जिन लोगों ने इस नीलामी में हिस्सा लिया उनका विश्वास था कि अगर उन्होंने इसे खरीदा तो यह प्रसाद उनके लिए शगुन होगा। बालापुर में लड्डू की नीलामी की यह परंपरा 1990 के दशक से चली आ रही है, तब इसकी नीलामी 450 रुपए में हुई थी। उसके बाद से नीलामी की राशि लगातार बढ़ती जा रही है।

बालापुर लड्‍डू की अपनी एक विशेष पहचान है। हर साल होने वाली इस लड्डू की नीलामी पर देश-दुनिया की नजरें रहती हैं। इस लड्डू के बारे में एक कहावत प्रचलित है। वो है- मन्नतें पूरी करने वाला लड्‍डू। बालापुर गणेश के आयोजक इस लड्‍डू से मिली आय को गांव के विकास कार्य में खर्च करते हैं।

Related Articles

Back to top button