देश

गणपति बप्पा का ‘मोदी’ रूप देख चकित रह जाएंगे आप

इंदौर। सिद्धि विनायक श्री गणेश के अनेक रुप है, लेकिन इस बार राजनेताओं और बॉलीवुड के रंग से भी गणेश अचूके नहीं रहे है। यहां गणपति की खूबसूरत प्रतिमाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बाहुबली और शिव-तांडव की झलक नजर आ रही है। खास बात यह है कि ये सभी ईको फ्रेंडली प्रतिमाएं है।

इंदौर में आकर बंगाल के कारीगर हर साल गणपति महोत्सव के समय तीन महीने पहले से ही मूर्तियों का निर्माण शुरु कर देते है, जिस तरह का आर्डर मूर्तियां बनाने का दिया जाता है, उसी तरह की मूर्तिया बंगाली कलाकार बना देते है। छोटी से लेकर विशाल प्रतिमाओं को स्वरुप, आकार और रंग देते है, जिस तरह से इन मूर्तियों को सजाया जाता है, उससे ये मनभावन लगने लगती है।

ये प्रतिमायें छोटे से लेकर बड़े पंडाल में स्थापित की जाती है। इन सभी प्रतिमाओं को ईको-फ्रेंडली बनाया जाता है। भगवान गणेश के अनेक रुप इन प्रतिमाओं में नजर आते है। शेषनाग, रिद्धि सिद्धि, ट्रैक्टर चलाते गणेश, शिव के रूप के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बाहुबली के रुप में गणेश मूर्तियों को बनाया गया है। इन मूर्तियों को बनाने के लिए कारीगर तीन महीने पहले से ही मेहनत करने लगते है।

इंदौर में बनी ये मूर्तियां प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश भर के अलग-अलग प्रदेशों में भेजी जाती है। लेकिन इस साल पीएम नरेंद्र मोदी और बाहुबली स्वरुप में गणेश मूर्ति सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button